नैनी, प्रयागराज। नए यमुना पुल के पास इलेक्ट्रिक बसों के लिए बनाए चार्जिंग सेंटर में शुक्रवार रात 2:00 बजे के आसपास शार्ट सर्किट से एक बस में आग लग गई। आज जिस समय लगी उसे समय लगभग तीन दर्जन बसें सेंटर में चार्जिंग में लगी हुई थी। नए यमुना पुल के पास इलेक्ट्रिक बसों के लिए बनाए चार्जिंग सेंटर में शुक्रवार रात करीब दो बजे शार्ट सर्किट से आग लग गई। एक बस में आग लगने से वहां मौजूद कर्मियों में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। घटना के समय यहां लगभग तीन दर्जन बसें चार्जिंग में लगी थीं। आग की लपेटे उठता देख वहां मौजूद कर्मचारियों ने तत्काल चार्जिंग में लगाई गई सभी बसों को चार्जिंग केंद्र से बाहर करते हुए इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। नैनी फायर ब्रिगेड ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। चार्जिंग स्टेशन के अंदर बस में आग लगने के कारण, शनिवार को अन्य बसों का संचालन करीब डेढ़ घंटे देर से चालू हो सका। संचालन किया जा रहा है। इसके लिए नए यमुना पुल के नीचे चार्जिंग डिपो बनाया गया है। संचालन बंद होने पर सभी बसें यहां पर बनाए गए चार्जिंग सेंटर पर चार्ज की जाती है। शुक्रवार को भी बसों की चार्जिंग की जा रही थी। इसी दौरान शॉर्ट सर्किट से एक बस में आग लग गई। बस से उठती आग की लपटों को देखकर सिक्योरिटी गार्ड ने इसकी जानकारी चार्जिंग सेंटर पर मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों को दी। तत्काल चार्जिंग सेंटर पर चार्ज में लगाई गई लगभग तीन दर्जन बसों को वहां से निकाल के सड़क पर खड़ा किया गया और इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। यह प्रक्रिया करते-करते सुबह के आठ बज गए। चार्जिंग सेंटर पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि विभिन्न रूटों पर चलने वाली बसों को सुबह पांच बजे उनके रूट पर भेज दिया जाता है, लेकिन बस में आग लगने के कारण, शनिवार को विभिन्न रूटों पर जाने वाली बसें साढ़े छह बजे भेजी जा सकी।
