प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया/गाजीपुर (यूपी) जिला स्तरीय नाटक प्रतियोगिता में शहर के अनगिनत स्कूलों ने भाग लिया। जिसमे गोविंद इंटर कालेज सादात को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। वरिष्ठ साहित्यकार एवं लोकप्रिय पत्रकार प्राची राय ने दूरभाष से जानकारी देते हुए हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि यह प्रतियोगिता,लूर्द्स कान्वेंट इंटर कालेज मे आयोजित की गयी थी। जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों/संस्थाओं ने भाग लिया।
नाटक में समाजिक मुद्दों को प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया गया, जिसकी सभी ने सराहना की।जिसमे मुख्य पात्र सुनैना राजभर, श्रुति कुमारी, पायल, ज्योति, गरिमा, शगुन, रागिनी के दमदार अभिनय से लोग भाव विभोर हो गए।
इस उपलब्धि पर गोबिंद इंटर कालेज संस्था के प्रधानाचार्य महिपाल सिंह
ने समस्त टीम को बधाई दी और कहा कि "यह उपलब्धि छात्रों की कड़ी मेहनत और टीम भावना का परिणाम होगा है। हमें गर्व है कि हमारे छात्रों ने अपने स्कूल की पहचान जिले में बनाई।"
प्रतियोगिता मे शामिल छात्राओ को प्रार्थना सभा मे सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अहतेशाम अंसारी प्रतिमा सिंह, वर्षा मौर्या, सतीश कुमार, रवि रंजन, विनोद राय,डा० कमलेश आदि शामिल रहे।