गोंडा। जिले के कौड़िया थाना क्षेत्र के आर्यनगर नहर पर रविवार को एक दर्दनाक घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। अड़बड़वा गांव निवासी पिंटू प्रजापति नामक युवक ने अपनी पत्नी से झगड़े के बाद नहर में छलांग लगा दी, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने युवक को नहर में कूदते देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना रविवार दोपहर के समय की बताई जा रही है। पिंटू प्रजापति, जो स्थानीय निवासी हैं, घरेलू कलह से तंग आकर यह कदम उठा लिया। परिजनों के अनुसार, पति-पत्नी के बीच मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि पिंटू ने गुस्से में नहर की ओर दौड़ लगाई और बिना सोचे-समझे पानी में कूद पड़े। नहर का पानी तेज बहाव वाला होने से युवक का कुछ पता नहीं चल सका। आसपास के ग्रामीणों ने शोर मचाया, लेकिन कोई उसे रोक नहीं पाया। सूचना मिलते ही कौड़िया थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। साथ ही, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम को भी बुलाया गया। दोनों टीमें युवक की तलाश में जुटी हुई हैं। गोताखोरों की मदद से नहर के आसपास सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई सुराग नहीं लगा था। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की और घटनास्थल का मुआयना किया। प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन घरेलू विवाद की वजह से कोई आपराधिक साजिश तो नहीं, इसकी भी पड़ताल की जा रही है। इस घटना से अड़बड़वा और आर्यनगर इलाके में सन्नाटा पसर गया। ग्रामीणों ने बताया कि नहर के किनारे अक्सर ऐसी दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन इस बार घरेलू झगड़े ने सबको स्तब्ध कर दिया। पिंटू के जो सदमे में हैं। स्थानीय प्रशासन ने परिजनों को सांत्वना दी और कहा कि तलाश अभियान जारी रहेगा।