प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) बागी बलिया यूं ही 1942 में आज़ाद नहीं हो गया था। न ही खैरात में बागी का तमगा मिला है।
बलिया में कुछ खास था... है... और आगे भी रहेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 अक्टूबर को संकल्प फिल्म प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल पर देखे जाने वाले फिल्म " ज़हर"। पोस्टर और नाम से अंदाजा लगा सकते हैं कि" संकल्प" ने समाज के सबसे गंभीर विषय को उठाया गया हैं।
इसके लिए बलिया के रंगकर्म को राष्ट्रीय फलक पर बैठाने के लिए जनपद के एक मात्र रंगकर्मी आशीष त्रिवेदी और उनकी पूरी टीम को बधाई दी जानी चाहिए। फिल्म की सफलता के लिए फैंस का एडवांस में शुभकामनायें मिल रही है। रंगकर्मी आशीष द्विवेदी ने
चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए धन्यवाद.दिया है।