प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) सिवान (बिहार) थाना जसौली,सदर थाना सिवान (बिहार) में पिछले दिनों दिनांक 24 सितंबर 25 को 3 बजे दिन में मोटरसाइकिल चोरी होने की सूचना प्राप्त हुई है।
पत्रकार रमजान अहमद ने वॉट्सएप के माध्यम से जानकारी देते हुए हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि मेरे चचिया ससुर मो० शाहनवाज आलम सा० जसौली शेखपट्टी थाना पचरुखी जिला सिवान बिहार का मोटरसाइकिल नंबर BR 29 AP -5518,चेचिस नंबर MBLHAW 125 LHM 86300,इंजन नंबर HA 11EYLHM 86224 है। की चोरी हो जाने की जानकारी देते हुए बताया कि मेरा चचिया ससुर मो० शाहनवाज आलम दिनांक 24 सितंबर 25 को किसी कार्य के लिए स्थानीय कचहरी पर गए हुए थे। उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल को गुप्ता फोटो स्टेट से 50 गज उत्तर साइड में खड़ा कर कचहरी के अंदर चले गए। कार्य खत्म होने के बाद शाम 4.30 बजे जब बाहर निकले तो उसकी मोटरसाइकिल उस जगह पर नहीं थी।इन्होंने इधर उधर काफी खोजबीन किया,परन्तु मोटरसाइकिल का कही पता नहीं चला। तब उन्होंने नगर थाना सिवान (बिहार) में गुमशुदगी का एफ आई आर दर्ज कराया।