लखनऊ- 23 सितंबर, 2025
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान, द्वारा आज मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंन्सिंग के माध्यम से मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के अन्तर्गत खरीफ 2025-26 में दलहन एवं तिलहन की खरीद के संबंध में बैठक की गई। उक्त बैठक में कृषि भवन के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल से कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, प्रमुख सचिव रविन्द्र, कृषि निदेशक डॉ. पंकज कुमार त्रिपाठी, निदेशक कृषि सांख्यिकी
सुमिता सिंह द्वारा वर्चुअल प्रतिभाग किया गया।
इस बैठक में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की मांग के अनुरूप केंद्रीय मंत्री द्वारा मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के अन्तर्गत खरीफ 2025-26 में फसल उर्द का 2.39 लाख मी० टन, मूंग का 0.04 लाख मी० टन, तिल का 0.31 लाख मी० टन, मूंगफली का 1.12 लाख मी० टन एवं तूर (अरहर) का 3.94 लाख मी० टन क्रय किए जाने हेतु अनुमति प्रदान करने पर सहमति व्यक्त की गई।