प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) मिशन शक्ति फेज 5 के तहत मंगलवार को एक छात्रा को मनियर थाने का प्रभारी बनाया गया। प्राची पाल ने आए हुए लोगों की समस्याएं सुनी एवं निस्तारण के निर्देश दिए।प्राप्त जानकारी के अनुसार
पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारी मनियर कौशल कुमार पाठक ने एक दिन के लिए प्रज्ञा पब्लिक स्कूल की कक्षा 6 की छात्रा प्राची पाल को एक दिन का थाना प्रभारी बनाया। थाना प्रभारी की कुर्सी पर बैठकर प्राची पाल ने जनसुनवाई की। लोगों की समस्याएं सुनने के बाद उसने निस्तारण करने का निर्देश दिया। थाना प्रभारी मनियर कौशल कुमार पाठक ने बताया कि यह कार्यक्रम मिशन शक्ति 5 जो नवरात्र के प्रथम दिन से चल रहा है इस कार्यक्रम को साकार करने के उद्देश्य से प्राची पाल को एक दिन का थाना प्रभारी नियुक्त किया गया। इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन करने से बालिकाओं को नेतृत्व की प्रेरणा देकर उनके आत्मविश्वास एवं निर्णय क्षमता को बढ़ावा दिया जाता है। इस मौके पर फरियादियों के अतिरिक्त अन्य पुलिस स्टाफ मौजूद रहे।