प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) मंगलवार को पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया के निर्देशन में मिशन शक्ति फेज- 5 .0 के अंतर्गत थाना मनियर के अंतर्गत ग्राम पोस्ट मुड़ियारी के ग्राम पंचायत भवन मुड़ियारी में जाकर ग्राम सचिव की उपस्थिति में व थाने की मिशन शक्ति टीम के एस आई संजय यादव, हेड कांस्टेबल सुशील कुमार यादव, कांस्टेबलअंबुज साहू, कांस्टेबल महेंद्र कुमार शर्मा, महिला कांस्टेबल अर्चना, महिला कांस्टेबल शिखा मिश्रा द्वारा महिला सशक्तिकरण तथा महिला सुरक्षा अभियान के तहत उनसे संबंधित समस्याओं के निदान हेतु अभियान चलाकर महिलाओं को जागरुक किया गया तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाएं तथा उनकी सुरक्षा के लिए बनाए गए विभिन्न कानूनों से भलीभांति अवगत कराया गया। महिलाओं को बताया गया कि कठिन परिस्थितियों में धैर्य विवेक एवं संयम से काम लेते हुए अपनी सुरक्षा करें तथा डायल 112,1076,1090,102,108 में फोन करके मदद प्राप्त करें। साइबर क्राइम के सम्बंध में बताया गया एवं साइबर ठगों से सावधान रहते हुए किसी प्रकार के लिंक, अनचाही कॉल्स रिसीव न करने के बारे में भी बताया गया तथा ऐसे कॉल के सम्बंध में तत्काल टोल फ्री नम्बर 1930 डायल कर सूचना देने को कहा गया।