प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया/मथुरा(यूपी)
आज़ादी के 79वें वर्ष पर अग्र बंधु सेवा मंडल ने एस.एफ. हेल्पिंग हैंड्स सोसाइटी द्वारा संचालित एस.एफ. स्ट्रीट स्कूल में भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर बच्चों और गणमान्य अतिथियों ने पूरे उत्साह एवं देशभक्ति के साथ भाग लिया। समारोह का सफल संचालन अंकिता शर्मा ने किया। अंकिता शर्मा ने जानकारी देते हुए हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को दूरभाष के माध्यम से बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ अग्र बंधु सेवा मंडल के संस्थापक श्री चिराग अग्रवाल एवं एस.एफ.हेल्पिंग हैंड्स सोसाइटी की अध्यक्ष श्रीमती शिखा बंसल ने ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ किया।
पूरा परिसर “वंदे मातरम्” और “भारत माता की जय” के जयघोष से गूंज उठा संस्था के सदस्य राजन गुप्ता ने बताया कि आज का कार्यक्रम बेहद शानदार और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हुआ मुख्य आकर्षण नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा 1906 से वर्तमान तक के भारतीय झंडों के इतिहास की अद्भुत प्रस्तुति, तिरंगे की बारीकियों और रंगों के महत्व पर रोचक विवरण, प्रेरणादायक कविता “चेतक” का जोशीला पाठ, देशभक्ति गीत “वतन के रंग” का भावपूर्ण प्रदर्शन शुरुआत मंच सजावट और बच्चों की देशभक्ति वेशभूषा ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई अपने संबोधन में श्री चिराग अग्रवाल ने कहा हमारी आने वाली पीढ़ी को देश की आज़ादी और उसके पीछे हुए बलिदानों की कहानी जानना बेहद ज़रूरी है, वहीं एस.एफ. संस्था की अध्यक्ष श्रीमती शिखा बंसल ने कहा इस तरह के कार्यक्रम बच्चों में एकता, अनुशासन और देशभक्ति की भावना को प्रबल करते हैं। पियूष बंसल ने बताया कि कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को अग्र बंधु सेवा मंडल की ओर से उपहार प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के दौरान वातावरण में देशप्रेम और एकता की भावना देखते ही बन रही थी। सभी बच्चों को खाद्य सामग्री तथा शैक्षणिक स्टेशनरी का वितरण किया गया। वहीं राहुल यादव ,भारत अग्रवाल ,तुषार , सोनू हाथी वाले ,सिद्धार्थ के साथ सैकड़ों लोग मौजूद थे