प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) कौन बनेगा करोड़पति शो में, हॉट शीट पर बैठ कर बलिया का नाम रोशन करने वाले शहर के तीखमपुर निवासी आशुतोष कुमार पाण्डेय (डिप्टी कमिश्नर इनकम टैक्स आगरा) का स्वागत बलिया शहर के जापलिनगंज स्थित राजवैद्य भाखर निवास पर छात्रनेता सामाजिक कार्यकर्ता रिपुंजय रमण पाठक रानू के नेतृत्व में स्वागत अभिनंदन किया गया।
इस दौरान आशुतोष पाण्डेय ने बताया कि केबीसी में सीने स्टार अमिताभ बच्चन के सामने बैठने का सौभाग्य मिलना बहुत बड़ी बात है, 40 मिनट के एपिसोड में बलिया को लेकर बहुत बातें हुई। बच्चन साहब ने बताया कि वो भी बलिया पिता डॉ०हरिवंश राय बच्चन जी के जमाने में आ चुके है और बलिया से उनका आत्मीय लगाव है।
रानू पाठक ने बताया कि केबीसी जैसे बड़े प्लेटफॉर्म पर आशुतोष पाण्डेय ने अपना गृह जनपद बलिया बता कर पूरे जनपद को गौरवान्वित किया। इसके लिए बलिया अपने लाल का सम्मान करता है।
इस दौरान आशुतोष पाण्डेय ने बताया कि के बी सी में जीते हुवे रकम से, फ्री एजुकेशन दे कर मेधावी छात्रों को और भी बेहतर बनाएंगे।
इस दौरान अनमोल पाठक इनकम टैक्स अधिकारी बलिया, ऋषि विवेक,राजू वर्मा, दयाशंकर राय,मोहित गुप्ता,अंकित पाण्डेय,अवनीश पाण्डेय,यशराज पाठक,भीम यादव,अंकित वर्मा,उमंग गोयल,शिवम् जायसवाल,अमन वर्मा,विशाल सोनी आदि लोग मौजूद रहे।
