जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न
सड़क दुर्घटना में कमी लाने तथा नगर क्षेत्र में जाम की समस्या के निदान हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में सड़क दुर्घटना में कमी लाये जाने एवं नगर क्षेत्र में जाम की समस्या के निदान हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। विगत बैठक में एन0एच0आई के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि नवाबगंज में बाईपास के पास साइन बोर्ड विपरीत दिशा में अंकित कर रहा है, जिसे तत्काल ठीक करा दिया जाये। बैठक में टैम्पो-टैक्सी यूनियन के उपाध्यक्ष श्री रघुनाथ द्विवेदी ने पत्थर गिरजाघर के पास रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग एवं अलोपीबाग फ्लाईओवर हर्ष होटल के सामने के रखे बोल्डर हटाकर पैदल यात्रियों के लिए मार्ग खोले जाने की मांग की, जिसपर जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को बोल्डर शिफ्ट कर पैदल यात्रियों के लिए रास्ता खोले जाने के लिए कहा है। बैठक में जिलाधिकारी ने टैम्पो व ई-रिक्सा के रूट निर्धारण हेतु जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, यातायात, नगर निगम, विकास प्राधिकरण एवं यूनियन के प्रतिनिधियों को सम्मिलित कर एक समिति का गठन किए जाने के लिए कहा है, जो समिति पूरे जिले में टैम्पो व ई-रिक्सा के रूट निर्धारण कर सके। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में आने वाले पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग की व्यवस्था हेतु उपयुक्त स्थान चिन्हित करने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है। उन्होंने बांगण धर्मशाला चौराहे पर क्षतिग्रस्त सड़क के मरम्मत कराये जाने के निर्देश दिए है। अंदावा-जौनपुर मार्ग पर सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत सड़क को गड्ढ़ामुक्त कराये जाने के लिए कहा हैै। उन्होंने कहा कि सभी सड़के मोटेरेबल रहे। बैठक में जिलाधिकारी ने इलेक्ट्रिक लाइट पोलो में नीचे खुले तार के ज्वाइंटों पर विद्युत सुरक्षा के दृष्टिगत टेपिंग करने एवं बाक्स को बंद कराये जाने के निर्देश दिए है। पी०डी०ए०, नगर-निगम व जिला पंचायत, मंडी परिषद, आर०ई०डी०, लोक निर्माण विभाग व नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत आदि विभागों को निर्देशित किया कि चौराहों पर जंक्शन प्वाइंट पर आवश्यक ब्लिंकर एवं पर्याप्त रोशनी हेतु आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें, जिससे कि दुर्घटना को कम किया जा सके।
इस अवसर सचिव, जिला सड़क सुरक्षा समिति/अधिशाषी अभियंता-श्री पी0के0 राय, अधिशाषी अभियंता श्री नवीन शर्मा, डॉ0 संजय बरनवाल-सहायक चिकित्साधिकारी, टैक्सी-टेम्पों यूनियन के अध्यक्ष श्री विनोद चन्द्र दुबे उपाध्यक्ष श्री रघुनाथ द्विवेदी, महामंत्री श्री रमाकान्त रावत टेम्पो टैक्सी यूनियिन के साथ अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।