रक्षाबंधन और जन्माष्टमी पर्व पर यात्रियों की भीड़ और लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए रेल प्रशासन ने प्रयागराज से दिल्ली के लिए दो विशेष सुपरफास्ट ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों का संचालन अगस्त माह के दूसरे और तीसरे सप्ताह में किया जाएगा। पहली स्पेशल ट्रेन (02417/02418) 8 और 15 अगस्त को प्रयागराज जंक्शन से रात 9:35 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन फतेहपुर, गोविंदपुरी, इटावा, टूंडला और अलीगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी। अगले दिन सुबह 8:55 बजे यह दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 9 और 16 अगस्त की सुबह 9:30 बजे दिल्ली से चलेगी। शाम 7:40 बजे यह प्रयागराज पहुंचेगी। इस ट्रेन में 21 एलएचबी कोच होंगे। इनमें एसी प्रथम सह द्वितीय, एसी तृतीय, स्लीपर, सामान्य और इकॉनमी कोच शामिल हैं। दूसरी स्पेशल ट्रेन (02421/02422) 9 और 16 अगस्त को प्रयागराज से रात 9:35 बजे चलेगी। अगले दिन सुबह 8:55 बजे यह दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में इसका संचालन 10 और 17 अगस्त को सुबह 9:30 बजे दिल्ली से होगा। शाम 7:40 बजे यह प्रयागराज पहुंचेगी। इस ट्रेन में 22 एलएचबी कोच होंगे। इनमें एसी द्वितीय, एसी तृतीय, स्लीपर, सामान्य और इकॉनमी कोच शामिल रहेंगे।
दोनों ट्रेनों में चिपयाना बुजुर्ग स्टेशन पर ठहराव केवल दिल्ली की ओर जाते समय होगा। वापसी में यहां से गुजरते समय रुकावट नहीं होगी। यात्री टिकट और सीट उपलब्धता की जानकारी रेलवे की हेल्पलाइन 139, Rail Madad मोबाइल ऐप या वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।
रेल प्रशासन के अनुसार इन त्योहार विशेष ट्रेनों से प्रयागराज और आसपास के जिलों के यात्रियों को लाभ मिलेगा। वे समय पर दिल्ली पहुंचकर अपने परिजनों के साथ त्योहार मना सकेंगे।