प्रयागराज,मेजा: देश की सबसे कम उम्र की स्काई डाइवर, महाकुंभ एवं ऑपरेशन सिंदूर का बैनर 14 हजार फिट की ऊंचाई पर विदेश में फहराकर देश का नाम रोशन करने वाली अनामिका शर्मा को मेजा के पीटीएस स्कूल एंड कॉलेज बसहरा में सम्मानित किया गया। इस दौरान अनामिका शर्मा ने नारी सशक्तिकरण एवं विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं तथा स्काई डाइविंग क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों के बारे में बताया। उन्होंने स्कूल की उन छात्राओं को स्काई डाइविंग का प्रशिक्षण देने की बात कही जो इस क्षेत्र में आगे आना चाहती हैं। कार्यक्रम में तारा शंकर पांडेय ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की तारीफ की। स्कूल के निदेशक डॉ. आरएस पाण्डेय ने अनामिका शर्मा की खूब तारीफ की। कार्यक्रम में रवि दूबे, शैलेश तिवारी, दुर्गेश मिश्रा, डॉ. राजेश मिश्र, सुनील सिंह, राजेश यादव, अमर बहादुर सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित रहे।