प्रयागराज,फाफामऊ: फाफामऊ में कर्जन ब्रिज के नीचे युवती से दुष्कर्म की घटना में शामिल चारों आरोपी स्थानीय ही थे। पुलिस ने उन्हें चिह्नित कर लिया है। इनमें से एक आरोपी को हिरासत में भी ले लिया गया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों को चिह्नित किया गया है। पता चला है कि चारों स्थानीय थे। इसके बाद इनमें से एक युवक को हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में उसने पूरी घटना बयां की। बताया कि युवती से दुष्कर्म में उसके दो साथी शामिल थे। एक ने दुष्कर्म किया जबकि दूसरा कुछ दूर पर खड़े रहकर निगरानी करता रहा।इससे पहले उन्हीं दोनों ने मिलकर युवती के दोस्त को मार पीटकर मौके से भगाया भी था। बाद में फोन कर उसे व एक अन्य साथी को बुलाया। आरोपी ने यह भी बताया कि वह और उसके साथी अक्सर कर्जन ब्रिज के पास जाकर नशा करते हैं। इस दौरान युवक-युवतियों के दिखने पर उनसे मारपीट कर पैसे आदि छीन लेते हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि तीनों आरोपियों की तलाश की जा रही है। हालांकि, पुलिस अफसर अभी किसी को हिरासत में लिए जाने की पुष्टि नहीं कर रहे हैं। डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत का कहना है कि पुलिस मामले के खुलासे के करीब है।
यह है मामला
फाफामऊ स्थित निजी अस्पताल में काम करने वाली 21 वर्षीय युवती का आरोप है कि 16 अगस्त को वह अपने साथी संग बाइक से शहर से लौट रही थी। रात 8:30 बजे के करीब लघुशंका के लिए कर्जन ब्रिज के पास रुकने पर वहां मौजूद दो युवकों ने उससे छेड़छाड़ शुरू कर दी। विरोध पर उसके साथी को मारपीट कर भगा दिया और फिर उसे घसीटकर नीचे की ओर ले जाकर दुष्कर्म किया। इससे पहले उसे डंडे से पीटा भी। पुलिस ने एक आरोपी पर दुष्कर्म जबकि तीन अज्ञात पर मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।