जिलाधिकारी ने निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 कार्यक्रम के अन्तर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय हरवारा (द्वितीय) कम्पोजिट विद्यालय का किया निरीक्षण
सम्बंधित अधिकारी विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी कार्यों को आयोग के द्वारा निर्धारित समयसीमा में यथाशीघ्र पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें
आलेख्य मतदाता सूची में छूटे एवं नए मतदाता बीएलओ से सम्पर्क कर फार्म-6 घोषणपत्र सहित भरकर जमा कर दें, जिससे कि उनका नाम अन्तिम मतदाता सूची में शामिल हो सके-जिलाधिकारी
प्रयागराज 31 जनवरी
जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा के द्वारा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोग के निर्देशानुसार शनिवार को अर्ह मतदाताओं का मतदाता सूची में पंजीकरण कराने हेतु चलाये गये विशेष अभियान के दृष्टिगत तहसील सदर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-261, इलाहाबाद पश्चिम क्षेत्रान्तर्गत स्थित बूथ-उच्च प्राथमिक विद्यालय हरवारा (द्वितीय), कम्पोजिट विद्यालय, नगर क्षेत्र में बीएलओं के द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान तहसील सदर के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-261, इलाहाबाद पश्चिम क्षेत्रान्तर्गत स्थित बूथ-उच्च प्राथमिक विद्यालय हरवारा (द्वितीय) में भाग संख्या-126 के बीएलओ विश्वजीत दास, भाग संख्या-127 की बीएलओ श्वेता यादव, भाग संख्या-128 की बीएलओ राधा यादव, भाग संख्या-129 की बीएलओ ऋतु पाल, भाग संख्या-130 के बीएलओ रामकृष्ण पटेल एवं भाग संख्या 131 के बीएलओ सतीश चन्द्र द्वारा मतदाता सूची में मतदाताओं के फोटोग्राफ को ठीक करना, मतदाताओं के नाम को सही करना, नए मतदाताओं को जोड़े जाने हेतु फार्म-6 का वितरण व भराया जाना, एक परिवार का अलग-अलग बूथों पर नाम एक बूथ पर किए जाने सहित वोटर मतदाता सूची में अन्य किसी प्रकार की कमियों को दूर करने का कार्य किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बूथ पर उपस्थित मतदाताओं से वार्ता करते हुए बताया कि आप सभी लोग आलेख्य मतदाता सूची में अपना स्वयं अथवा सम्बंधी मतदाता का नाम देख लें, यदि किन्हीं कारणवश उनका नाम आलेख्य मतदाता सूची में शामिल होने से छूट गया है अथवा घर के जो सदस्य 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई या 01 अक्टूबर, 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करेंगे, वे सभी बीएलओ से सम्पर्क कर फार्म-6 घोषणपत्र सहित प्राप्त करते हुए आवश्यक दस्तावेजों के साथ भरकर जमा कर दें, जिससे कि उनका नाम दिनांक 06.03.2026 को प्रकाशित होने वाली अन्तिम मतदाता सूची में शामिल हो जायेगा।
उन्होंने बताया कि यदि मतदाता का नाम आलेख्य मतदाता सूची में सम्मिलित है, वे भी अपना नाम मतदाता सूची में देख लें, यदि उनके नाम, पिता का नाम, लिंग, आयु आदि प्रविष्टियों से सम्बन्धित कोई त्रुटि है, तो उसके संशोधन हेतु फार्म-8 घोषणापत्र सहित भरवायें। बताया कि यदि किसी मतदाता का फोटो, सूची में धुंधली, काली, साइज में छोटी या ज्यादा पुरानी है या नहींे प्रदर्शित हो रही है एवं उनके मोबाइल नम्बर पंजीकृत नहीं है, तो वे तत्काल बीएलओ से अपडेट करा लें। आयोग द्वारा यह सुविधा बीएलओ एप पर उपलब्ध करायी गयी है, इसके लिए किसी भी प्रकार के दस्तावेज देने की आवश्यकता नहीं है।
जिलाधिकारी ने सम्बंधित बीएलओ को निर्देशित किया कि जिन परिवारों के मतदाताओं के नाम अलग-अलग बूथों में अंकित हैं उन परिवारों के सभी मतदाताओं के नाम एक ही मतदान केन्द्र पर शामिल किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाय। उन्होंने उप जिलाधिकारी निर्वाचन अधिकारी एवं समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी कार्यों को आयोग के द्वारा निर्धारित समयसीमा में यथाशीघ्र पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत स्थित बूथों पर स्वयं अथवा बीएलओ के माध्यम से दिनांक 06.01.2026 को प्रकाशित मतदाता सूची को मतदाताओं के समक्ष पढ़कर सुनाया जाये। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री अभिषेक सिंह, सम्बंधित सुपरवाईजर, बीएलओ उपस्थित रहे।

