प्रयागराज: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु व व्यापार बंधु की बैठक सम्पन्न
सभी ऋण योजनाओं में लक्ष्यों की प्रगति अनिवार्यरूप से सुनिश्चित हो, शिथिलता बरतने पर की जाएगी कठोर कार्यवाही
निवेश मित्र पोर्टल में लंबित आवेदन पत्रों को शीघ्रता से निस्तारित कराने के दिए निर्देश
उद्यमियों एवं व्यापारियों की समस्याओं का शीर्ष प्राथमिकता पर करें निस्तारण
जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को संगम सभागार में जिला उद्योग बंधु व व्यापार बंधु की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने उद्यमियों एवं व्यापारियों की समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित करने के निर्देश सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को दिए है। उन्होंने कहा कि उद्यमियों एवं व्यापारियों की समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता स्वीकार्य नहीं है। उद्योग धंधो को बढ़ावा देना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले बिंदुओं में से एक है।
बैठक में जिलाधिकारी ने विभागीय स्वरोजगार परक ऋण योजनाओं की समीक्षा करते हुए बैठक में उपस्थित जिला अग्रणी प्रबंधक बैंक ऑफ बडौदा को निर्देशित किया गया कि सभी ऋण योजनाएं शासन की अति महत्वपूर्ण महत्वाकांक्षी योजना है, इसमें बैंकर्स सुनिश्चित करेंगे कि शासन के मंशानुरूप लक्ष्यों की प्रगति अनिवार्यरूप से हो। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। औद्योगिक अस्थान फूलपुर के भूमि के प्रकरण पर उप जिलाधारी फूलपुर के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए गए। औद्योगिक क्षेत्र नैनी के मूलभूत 5 सुविधाओं को जल्द से जल्द निस्तारित किए जाने हेतु आरएम यूपीएसआईडीए को निर्देशित किया गया। साथ ही अन्य बिंदुओं पर मे0 प्रेसीडेंसी इंटरनेशनल होटल प्राइवेट लिमिटेड हमेशा, शेरवानी इंडस्ट्रियल सिंडीकेट, श्री अंजनी यादव के प्रकरण को जल्द से जल्द सम्बन्धित अधिकारी को निस्तारित करने के निर्देश दिए तथा उत्तर प्रदेश स्टेट यार्न लिमिटेड मेजा की भूमि के प्रकरण पर उप जिलाधिकारी मेजा को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए गए एवं निवेश मित्र पोर्टल में समय सीमा के उपरांत लंबित आवेदन पत्रों को जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने व्यापार बंधुओं के साथ बैठक करते हुए कहा कि व्यापारियों की समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित किया जायेगा। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित कराये जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों से सम्बंधित आख्या उपलब्ध न कराये जाने वाले अधिकारियों से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि उद्यमियों एवं व्यापारियों की समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नहीं है।
बैठक में श्री शरद टंडन उपायुक्त उद्योग, श्री विनायक टंडन अध्यक्ष ईस्टर्न यूपी चेंबर ऑफ कॉमर्स, श्री राजीव नय्यर अध्यक्ष नैनी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन श्री नटवरलाल, श्री मुरारी लाल, श्री संतोष कुमार आरएम यूपीसीडा एवं अन्य उद्यमीगण तथा अधिकारीगण बैठक में उपस्थित रहे।