प्रयागराज में कल देर रात करेली थाना क्षेत्र के लेबर चौराहे पर लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले सादिक जले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह घटना बुधवार देर रात की है, जब आरोपी कार में बैठकर भौकाल जमाने के लिए पिस्टल से कई राउंड फायर कर रहा था। घटना का वीडियो और आवाज इलाके में दहशत फैलाने के लिए काफी था।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस कमिश्नरेट हरकत में आ गया। डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने एडीसीपी अभिजीत कुमार को आरोपी की पहचान कर तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इसके बाद देर रात ही आईपीएस अभिजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके के आसपास लगे आई-ट्रिपल-सी कैमरों की फुटेज खंगाली और आरोपी की शिनाख्त की। तकनीकी साक्ष्यों और सुरागों के आधार पर टीम ने सादिक जले को धर दबोचा। पुलिस ने उसके पास से इस्तेमाल की गई लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद कर ली है।
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने महज भौकाल जमाने और इलाके में दबदबा दिखाने के लिए यह फायरिंग की थी। पुलिस अब उसके साथी की तलाश कर रही है, जो घटना के दौरान उसके साथ मौजूद था।
एडीसीपी अभिजीत कुमार ने बताया कि अभियुक्त सादिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस मामले ने एक बार फिर प्रयागराज में अवैध तरीके से “भौकाल संस्कृति” दिखाने की कोशिशों पर पुलिस की पैनी नजर को साबित किया है।