प्रयागराज: रोजगार महाकुम्भ 2025 का आयोजन 26 से 28 अगस्त तक लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

प्रयागराज: रोजगार महाकुम्भ 2025 का आयोजन 26 से 28 अगस्त तक लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में

 

प्रयागराज: रोजगार महाकुम्भ 2025 का आयोजन 26 से 28 अगस्त तक लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में


रोजगार महाकुम्भ में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल (rojgaarsangam.up.gov.in) पर करें अपना पंजीकरण


शासन ने बेरोजगारों के लिए रोजगार महाकुम्भ 2025 का आयोजन किया है। सेवायोजन विभाग 26 से 28 अगस्त, 2025 तक लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में रोजगार महाकुम्भ का आयोजन करने जा रहा है। रोजगार महाकुम्भ के माध्यम से सरकार 50 हजार युवाओं को उनकी योग्यता के अनुरूप नौकरी उपलब्ध कराएगी। सेवायोजन विभाग द्वारा (rojgaarsangam.up.gov.in) पोर्टल विकसित किया गया है। जिसमें नियोजकों एवं नौकरी हेतु प्रयासरत युवाओं के लिए पंजीकरण सुविधा उपलब्ध है। सेवायोजन विभाग द्वारा जापान, जर्मनी एवं इजराइल जैसे देशों में हेल्थ, होम-केयरगिवर के प्लेसमेंट की रिक्तियां दी जा रही हैं। तीन दिन के रोजगार महाकुम्भ में विनिर्माण, आई0टी0-सेवा क्षेत्र, उभरते उद्योगों को प्रशिक्षित युवा उपलब्ध होंगे। रोजगार महाकुम्भ में ए0आई0 प्रशिक्षण माड्यूल विशेष आकर्षण होगा। इसमें उद्योग जगत के अग्रणी विशेषज्ञों के सहयोग से डिजिटल कौशल और ए0आई0-संचालित नौकरी की तैयारी पर ध्यान केन्द्रित किया जायेगा। प्रदर्शनी में सरकारी पहलुओं और भविष्य के कौशल रूझानों को प्रदर्शित किया जायेगा। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा युवा स्टॉल के माध्यम से स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। रोजगार महाकुम्भ में सम्मिलित होने के लिए रोजगार संगम पोर्टल पर अभ्यर्थी अपना पंजीकरण करते हुए प्रतिभागी कम्पनी में समस्त शैक्षिक योग्यता एवं बॉयोडाटा सहित लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में रोजगार महाकुम्भ में प्रतिभाग कर सकते हैं। उपरोक्त मेला में शामिल होने हेतु अभ्यर्थियों को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं है।  

  सहायक निदेशक सेवायोजन                                                                            

प्रयागराज कोषागार सिविल लाइन्स से पेंशन आहरण करने वाले पेंशनरों के लिए आवश्यक सूचना

विगत एक वर्ष एवं उसके पूर्व से कोषागार सिविल लाइन्स प्रयागराज से पेंशन आहरण करने वाले ऐसे पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों के द्वारा अपना जीवित प्रमाण-पत्र कोषागार में प्रस्तुत नहीं किया गया है, और न ही उनके परिजनों के द्वारा कोषागार को कोई भी सूचना नहीं दी गई है। जिसके कारण काफी संख्या में पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों का भुगतान नहीं हो रहा है।

 कोषागार सिविल लाइन्स प्रयागराज से पेंशन आहरण करने वाले ऐसे समस्त पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों, जिनकी पेंशन का भुगतान विगत 1 वर्ष से अधिक समय से नहीं हो रहा है, ऐसे सभी पेंशनर्स/पारिवारिक पेंशनर्स अनिवार्य रूप से जीवन-प्रमाण वेबसाइट/एप के माध्यम से या बैंक के माध्यम से या किसी भी कार्यालय दिवस में कोषागार में अपने आई-डी प्रमाण-प्रपत्रों के साथ स्वयं उपस्थित होकर अपना जीवित प्रमाण-पत्र प्रस्तुत कर दें।

उक्त के अतिरिक्त यह भी अवगत कराना है कि जिन पेंशन प्रकरणों के मामलों में पेंशनर्स/पारिवारिक पेंशनर्स की मृत्यु हो गई है। ऐसे पेंशन प्रकरणों में पेंशनर्स के परिजनों से अनुरोध है कि वे संबंधित पेंशनर्स/पारिवारिक पेंशनर्स का मृत्यु प्रमाण-पत्र/पहचान पत्र आई डी तथा एक प्रार्थना-पत्र के साथ किसी भी कार्य दिवस में कोषागार में उपस्थित होकर अविलम्ब सूचित करने का कष्ट करें। यह भी उल्लेख करना है कि यह पेंशनर्स/पारिवारिक पेंशनर्स का नैतिक दायित्व भी है कि पेंशनर्स/पारिवारिक पेंशनर्स की मृत्यु के संबंध में तत्काल कोषागार को सूचित करें और यदि अधिक भुगतान की स्थिति बनती है तो अधिक गई पेंशन को राजकोष में जमा कराये।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies