उद्यान विभाग द्वारा किया गया ‘‘पर ब्लॉक वन क्राप‘‘ कार्यक्रम का आयोजन
प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डालर बनाने में उद्यानिकी क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका के दृष्टिगत जनपद प्रयागराज में उद्यान विभाग द्वारा ‘‘पर ब्लाक वन क्राप‘‘ का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में विकास खण्ड-जसरा, शंकरगढ़ के कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एकीकृत बागवानी विकास मिशन, ‘‘पर ड्राप मोर क्रॉप‘‘-माइक्रोइरिगेशन योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की विस्तृत जानकारी दी गयी।
एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना में लाभार्थी का आनलाइन पंजीकरण विभागीय डी0बी0टी0 पोर्टल http://dbt.uphorticulture.in पर जाकर पंजीकरण किया जायेगा। इसके साथ ही लाभार्थी का चयन प्रथम आवक-प्रथम पावक के आधार पर किया जायेगा। आनलाइन पंजीकरण कराते हुये स्वयं से सम्बन्धित अभिलेख यथा- 01-फोटो, आधारकार्ड की छायाप्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति, भू-अभिलेख की छायाप्रति, जाति प्रमाण पत्र, पंजीकरण पावती आदि संलग्न कर किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी विकास भवन, प्रयागराज के कक्ष सं0-85 में उपस्थित होकर जमा कर सकते है।
‘‘पर ड्राप मोर क्रॉप‘‘-माइक्रोइरिगेशन योजनान्तर्गत इच्छुक कृषक के पास स्वंय के नाम वांछित क्षेत्रफल में उपयुक्त भूमि उपलब्ध हो। कृषक को upmip.in पर ऑनलाइन पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा।