प्रयागराज: प्रयागराज अब उत्तर प्रदेश में स्क्वैश खेल का नया केंद्र बनने की ओर बढ़ रहा है। आगामी 17 से 21 नवम्बर 2025 तक शहर के अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (मयोंहाल) में यदुपति सिंघानिया मेमोरियल स्क्वैश ओपन 2025 का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश स्क्वैश रैकेट्स एसोसिएशन (UPSRA) तथा स्क्वैश रैकेट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SRFI) से अनुमोदित है और इसमें देशभर के शीर्ष खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
टूर्नामेंट में जूनियर, पुरुष और महिला वर्ग की प्रतियोगिताएँ होंगी। प्रविष्टियाँ भेजने की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर 2025 शाम 6 बजे (IST) तय की गई है। वहीं, अंडर-9 बालक एवं बालिका वर्ग से संबंधित विवरण शीघ्र साझा किए जाएंगे।
इस आयोजन को लेकर श्री विनय पांडे, सचिव, यूपीएसआरए ने कहा यह टूर्नामेंट उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का स्वर्ण अवसर है। प्रयागराज को राज्य का स्क्वैश सेंटर बनाने की दिशा में यह आयोजन ऐतिहासिक साबित होगा।
वहीं, मोहम्मद साबिर, सचिव, इलाहाबाद स्क्वैश रैकेट्स एसोसिएशन ने कहा हमें यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि इलाहाबाद स्क्वैश रैकेट्स एसोसिएशन पिछले तीन वर्षों से लगातार राष्ट्रीय टूर्नामेंट आयोजित कर रहा है। पिछले वर्ष प्रयागराज ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता की भी सफल मेजबानी की थी। यह आयोजन साबित करेगा कि प्रयागराज अब उत्तर प्रदेश का स्क्वैश हब है और राज्य की असली राजधानी यहीं है।
खेल विशेषज्ञों का मानना है कि यह प्रतियोगिता न केवल खिलाड़ियों बल्कि पूरे राज्य के लिए गौरव का विषय है। प्रयागराज की पहचान अब केवल धार्मिक और सांस्कृतिक केंद्र के रूप में ही नहीं, बल्कि खेलों के गढ़ के रूप में भी तेजी से बढ़ रही है। हाल के वर्षों में यहाँ कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय आयोजन हुए हैं, जिससे खेल प्रतिभाओं को नई दिशा मिली है।
यह टूर्नामेंट आने वाले समय में प्रदेश के खिलाड़ियों को बड़ी मंच पर पहुँचाने का माध्यम बनेगा। आयोजन समिति ने खिलाड़ियों और कोचों से समय पर प्रविष्टियाँ भेजकर इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनने की अपील की है। प्रयागराज का यह कदम न सिर्फ खेलों को नई ऊँचाइयाँ देगा, बल्कि आने वाले वर्षों में यहाँ से कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी निकलेंगे।