प्रयागराज,सोरांव । जनपद के गंगापार स्थित सोरांव क्षेत्र के जमुई गांव में प्रसव के बाद ससुरालवाले विवाहिता को घर ले आए। कुछ घंटे बाद उसकी हालत खराब हुई तो अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मायका पक्ष के लोग बेटी का शव लेकर घर ले आए, जबकि नवजात बच्चा ससुराल वालों के पास है। मामले में दहेज हत्या का मायकेवालों ने आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। जमुई गांव की आरती पटेल की शादी मऊआइमा के अलीपुर निवासी राजीव पटेल के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही आरती के परिवार में विवाद चल रहा था। बुधवार शाम आरती को प्रसव पीड़ा हुई तो ससुरालवाले उसे जमुई के एक अस्पताल में भर्ती कराया। रात में उसने एक बच्चे को जन्म दिया।
कुछ देर बाद ही ससुराल वाले जच्चा और बच्चा समेत घर आ गए। देर रात आरती की तबियत बिगड़ी तो उसे दोबारा अस्पताल ले जाया गया। वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरती के मौत की जानकारी मायकेवालों को हुई तो वह शव लेकर अपने घर आ गए। मामले की जानकारी पुलिस की देते हुए मायके पक्ष दहेज हत्त्या का आरोप लगाया है।
पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।