प्रयागराज के कौंधियारा क्षेत्र में बारी बजहिया गांव के मजरा कालू का पूरा के सामने करछना रजबहा नहर पुलिया के पार एक कच्चा मार्ग है। इस मार्ग पर पिछले पांच वर्षों से कोई विकास कार्य नहीं हुआ है। यह कच्चा रास्ता करछना रजबहा नहर से बगहा मजरा कुशवाहा बस्ती होते हुए बगहा पाल चौराहे तक जाता है। सांसद और विधायक निधि से भी इस मार्ग का विकास नहीं हुआ है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर इस कच्चे मार्ग पर नहर से मात्र एक किलोमीटर तक इंटरलॉकिंग या काली सड़क बन जाए, तो भीड़-भाड़ वाले इलाकों में वाहनों के आवागमन में सुविधा होगी। इससे दुर्घटनाओं की संभावना भी कम हो जाएगी।
ग्रामीणों को उम्मीद है कि सरकारी योजनाओं के तहत जल्द ही इस मार्ग का निर्माण कार्य शुरू होगा, जिससे उन्हें आवागमन में होने वाली परेशानियों से राहत मिलेगी।