प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय जिला बस्ती में शनिवार को श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। पत्रकार विजया वर्मा ने जानकारी देते हुए हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि इस उपलक्ष में बालक व बालिकाओं ने सुंदर कृष्ण के वेशभूषा में नित्य आदि प्रस्तुत किया। जिसमें प्राचार्य श्री उदय कुमार सिंह ने उनका उत्साहवर्धन किया इसके साथ ही अन्य शिक्षक गण भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिए। जिसमें श्रीमती सविता शाह, श्री संत प्रसाद, श्री राम समुज राम, श्रीमान पीयूष यादव, नूतन सिंह, तृप्ति ओझा आदि अध्यापक गण शामिल रहे।
उक्त अवसर पर एक प्रतिभा भी आयोजित किया गया। जिसमें प्रतिभागियों द्वारा सुंदर नृत्य की प्रस्तुति की गई। इस प्रतियोगिता में टैगोर सदन प्रथम स्थान पर समूह नित्य में गार्गी स्वर्णकार श्वेता वर्मा, शुभांगी सिंह,अंकित यादव,गीतांजलि, दिव्यांश सिंह, सतीश युवराज, उर्वशी प्रथम रहे द्वितीय स्थान पर शिवाजी सदन तृतीय स्थान पर रमन सदन और अशोक सदन चतुर्थ स्थान पर रह कर मटकी फोड़कर कार्यक्रम को पूर्ण किया