79 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

79 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

 


प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)

बलिया (यूपी) पूरा देश आजादी के 79 वां जश्न में डूबा रहा। पत्रकार रमजान अहमद ने जानकारी देते हुए हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि संपूर्ण बलिया जनपद में आजादी का जश्न मनाया गया। वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। उनकी कुर्बानी को याद किया गया। देश की आजादी में योगदान के लिए वीर शहीद अमर रहे के नारे लगाए गए। भारत माता की जय जयकारा लगाया गया। मनियर थाना पर कौशल कुमार पाठक,मनियर इंटर कॉलेज पर कॉलेज के प्रबंधक व भुमि विकास बैंक बांसडीह के चेयरमैन कुंवर विजय सिंह पप्पू, नगर पंचायत मनियर पर चेयरमैन बुचिया देवी, क्षेत्र पंचायत कार्यालय पर वीडियो डा0 शत्रुघ्न कुमार सिंह, गांधी आश्रम पर रामविलास यादव, शार्दुल गैस एजेंसी पर दिलीप कुमार सिंह, स्टेट बैंक मनियर पर मैनेजर सुशील कुमार, वी आर सी मनियर पर एसडीआई सुरेंद्र यादव, पुस्तकालय झुमक बाबा के मठिया पर युवा नेता गोपाल जी, द् न्यू होराइजन एकेडमी पर शिवनाथ सिंह, पंचायत भवन व प्रा0 विद्यालय विक्रमपुर पश्चिम पटखौली पर अशोक पाठक, कंपोजिट विद्यालय रामपुर बिशुनपुरा पर कामेश्वर पांडे, पंचायत भवन अजनेरा पर प्रधान राजकुमारी सिंह, प्रा0 विद्यालय सूर्यूपुरा पर अमरनाथ तिवारी, प्रज्ञा प्रज्ञा पब्लिक स्कूल घाटमपुर पर दिलीप कुमार सिंह उर्फ टुनटुन सिंह, मानकी देवी गोडवली माफी पर राजनाथ पर्वत, पंचायत भवन व प्रा0 विद्यालय सरवारककरटी व मानसरोवर पर प्रधान निर्मला यादव, पंचायत भवन प्रा0वि0 कंपोजिट विद्यालय रीगवन छावनी व तथा पशुपति नाथ पर प्रधान सत्येंद्र कुमार पाठक लड्डू पाठक, मदरसा अरवीया वहर उल-उलूम नजरिया पर मदरसा सदर हाजी गुल मोहम्मद, कं0 विद्यालय कोटवां पर प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार, कं0 विद्यालय बड़ागांव पर मंत्री सतीश चंद्र वर्मा, पंचायत भवन व प्रा0वि0खादीपुर पर प्रधान शारदानंद साहनी, आर एम सन सीटी पब्लिक स्कूल पिलुई मनियर पर प्रबंधक राजेश सोनी,बालूपुर में प्रधान प्रतिनिधि चंदन शाह, ग्राम सभा चंदायर के अंबेडकर स्थान पर फौजी लाल बिहारी ने एवं चंदायर के राजाराम शिक्षण संस्थान पर सेवानिवृत प्रधानाध्यापक हरनारायण राम के द्वारा झंडा रोहण किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies