प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया/देवरिया (यूपी) श्री मोती बीए के जयंती समारोह में गीतकार,कवि श्री सौदागर सिंह को संपदा न्यूज़ की तरफ से रीडिंग,टेबल,डायरी,पेन,अंगवस्त्र,प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया। एच पी जी डी चिल्ड्रन एकेडमी बरहज, देवरिया की छात्राओं द्वारा, "भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति" और "सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ" के राष्ट्रीय अध्यक्ष,वरिष्ठ पत्रकार सरदार दिलावर सिंह को छात्रों द्वारा सम्मानित किया गया।