प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) तहसील सिकंदरपुर अंतर्गत ग्राम सभा सरकंडा (महथापार) में स्थानीय लोगों के आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खण्ड मनियर अंतर्गत ग्राम सभा महथापार के सरकंडा गांव का मुख्य मार्ग में हल्की बारिश हो जाने पर मुख्य मार्ग में जल जमाव हो जाना कोई नई बात नहीं है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह मार्ग सरकंडा ढाला से ग्राम चंदायर,बालूपुर को जोड़ा गया है। जिस मार्ग पर रोज सैकड़ों राहगीरों को आवाहन होता रहता है। किंतु ग्राम प्रधान की लापरवाही के कारण इस मार्ग में अभी तक न तो खड़ंजा बिछाया गया है और न ही कोई कार्य हुआ है। बताया जाता है कि बालूपुर,चंदायर गांव से सैकड़ों लोगों का प्रत्येक दिन इस मार्ग पर आवागमन होता रहता है। जो रोड विहीन इस में कीचड़ ही कीचड़ है। बतादें कि सरकंडा गांव मे लगभग 25 घर है। जो कीचड़ भरे इस मार्ग से जूझ रहे हैं।उनका घर से निकलना दूभर हो गया है। स्थानीय लोगों ने कीचड़ भरे इस मार्ग पर भारी दुर्घटना होने की संभावना जताई है। स्थानीय लोगों ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है।