प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) बहुजन समाज पार्टी के रसड़ा विधायक उमा शंकर सिंह ने हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि भीषण वर्षा से उत्पन्न इस प्राकृतिक आपदा ने हमारे जनपद बलिया के बलिया सदर एवं बैरिया विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों के जन-जीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। प्रभावित ग्राम सभाओं में लोगों के घर-आँगन न केवल जलमग्न हैं बल्कि दैनिक जीवन की आवश्यक वस्तुओं का भी भारी अभाव उत्पन्न हो गया है। सरकारी राहत व्यवस्था इस विकट परिस्थिति में उपलब्ध करायी जा रही है, विधायक उमा शंकर सिंह ने आगे बताया कि मैंने अपने तरफ से आज ऐसे कठिन समय में समाज के प्रत्येक वर्ग तक शीघ्र राहत पहुँचाने के संकल्प के साथ आज विधानसभा बलिया सदर एवं बैरिया दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए तीन-तीन ट्रक राहत सामग्री (खाद्य सामग्री, वस्त्र, बर्तन, पशुओं हेतु चारा व अन्य आवश्यक वस्तुएँ) वितरित किया, जिससे प्रभावित परिवारों को राहत मिल सके।
यह केवल राहत नहीं बल्कि हम सबके सामाजिक दायित्व का निर्वहन है। जब समाज का कोई परिवार संकट में हो तो हर व्यक्ति को अपने स्तर से आगे बढ़कर सहयोग करना चाहिए। यही सच्ची मानवता है और यही हमारे समाज की पहचान है।