मा0 मंत्री जी ने बघाड़ा, सलोरी सहित अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थिति का लिया जायजा
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

मा0 मंत्री जी ने बघाड़ा, सलोरी सहित अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थिति का लिया जायजा

 


मा0 मंत्री जी ने बघाड़ा, सलोरी सहित अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थिति का लिया जायजा


मा0 मंत्री जी ने कम्पोजिट स्कूल एलनगंज व रमा देवी गर्ल्स इण्टर कालेज मीरापुर में बनाये गये बाढ़ राहत केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा


मा0 मंत्री जी ने बाढ़ राहत केन्द्रों पर भोजन, पानी, बिजली, प्रकाश, साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था बनाये रखने के दिए निर्देश

मा0 मंत्री जी ने बाढ़ राहत केन्द्रों में रह रहे लोगो से व्यवस्थाओं के बारे में ली जानकारी, लोगो के द्वारा बाढ़ राहत केन्द्रों में प्रशासन की ओर से की गयी व्यस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया


मा0 मंत्री, औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एन0आर0आई0 एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग, उत्तर प्रदेश श्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी जी ने रविवार को बक्शी बांध पहुंचकर वहां से मोटर बोट से दारागंज, बघाड़ा, सलोरी, गोविंदपुर सहित अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया। मा0 मंत्री जी ने बाढ़ प्रभावित लोगो के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित किए जाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है। उन्होंने बाढ़ की समस्याओं से निपटने के लिए सभी सम्बंधित विभागों को एलर्ट मोड़ पर रहने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि सरकार एवं प्रशासन की तरफ से बाढ़ से प्रभावित हुए लोगो के लिए पर्याप्त व्यवस्थायें की गयी है। कहा कि बाढ़ से प्रभावित लोगो की समस्याओं को सुनने व प्रशासन की ओर की गयी व्यवस्थायें के बारे में जानकारी लेने के लिए ही वे बाढ़ से प्रभावित लोगो के बीच आयें है।


मा0 मंत्री श्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी जी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण करने के पश्चात कम्पोजिट स्कूल एलनगंज व रमा देवी गर्ल्स इण्टर कालेज-मीरापुर में बनाये गये बाढ़ राहत केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा वहां पर रह रहे लोगो से बातचीत करते हुए उनसे व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। मा0 मंत्री जी ने बाढ़ राहत केन्द्र में रह रहे लोगो से बाढ़ राहत केन्द्र में उन्हें मिल रहे चाय, नाश्ता, खाना, बच्चो के लिए दूध आदि की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली, जिस पर वहां पर रह रहे लोगो के द्वारा प्रशासन द्वारा की गयी व्यवस्थाओं पर खुशी व्यक्त की गयी तथा कहा कि यहां पर चाय, नाश्ता, खाना की बढ़िया व्यवस्था है तथा सब समय पर मिल रहा है। निरीक्षण के दौरान बाढ़ राहत केन्द्र में प्रवास कर रहे लोगो को मा0 मंत्री जी ने अपने हाथों से खाद्धय सामाग्री का वितरण किया। मा0 मंत्री जी ने अधिकारियों को बाढ़ राहत केन्द्रों पर भोजन, पानी, प्रकाश, दवाओं सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को चुस्त-दूरूस्त बनाये रखने का निर्देश दिया है।


        मा0 मंत्री जी ने बाढ़ राहत केन्द्र में रह रहे लोगो को बाढ़ के पानी कम होने पश्चात जब लोग अपने घर जाये, तो वहां पर तत्काल उनको कोई समस्या न हो, उसके लिए मा0 मंत्री जी ने उन्हें सूखा राशन की किट भी उपलब्ध करायी। मा0 मंत्री जी ने बताया कि बाढ़ से निपटने के लिए 88 चौकिया, 18 बाढ़ राहत शिविर बनाये गये है, जिसमें वर्तमान समय में लगभग 6800 से अधिक लोग रह रहे है। बाढ़ से निपटने के लिए एनडीआरएफ व एसडीआरएफ टीम मौके पर तैनात है साथ ही एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की अतिरिक्त टीम भी शासन के द्वारा उपलब्ध करायी गयी है। मा0 मंत्री जी ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन व अधिकारियों की मुस्तैदी के साथ लगे रहने से स्थिति पूरी तरह कंट्रोल में है। मा0 मंत्री जी ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से ज्यादातर लोग राहत शिविर में आ गये है, कुछ लोग किन्हीं कारणों से नहीं आयें है, उन्हें भी समझाकर बाढ़ राहत शिविर में लाया जा रहा है। मा0 मंत्री जी ने कहा कि आपदा के अवसर पर मौके तलाशने वालो, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालो के ऊपर निगरानी रखी जा रही है तथा ऐसे लोगो के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

 

जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा ने मा0 मंत्री जी को बताया कि बाढ़ स प्रभावित लोगो के लिए बनाये गये बाढ़ राहत केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें चुस्त-दूरूस्त बनाये रखने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि एनडीआरफ, एसडीआरएफ तथा प्रशासन की टीम निरंतर बाढ़ क्षेत्रों का भ्रमण कर रही है तथा बाढ़ से प्रभावित लोगो को रेस्क्यू कर रही है। साथ ही जल पुलिस तथा सामान्य पुलिस भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में निरंतर भ्रमणशील रहकर निगरानी रख रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी उपजिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर भ्रमणशील रहकर स्थिति का जायजा लेते रहने का निर्देश दिया गया है तथा ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ से प्रभावित लोगो के लिए नाव, दवाईयां, राशन सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें भी निरंतर सुनिश्चित करायी जा रही है। मा0 मंत्री जी ने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये कि इस समस्या की घड़ी में बाढ़ से प्रभावित लोगो को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies