प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया ( यूपी) बैरिया के मुरली छपरा ब्लॉक अंतर्गत इब्राहिमाबाद नौबरार पंचायत अठगांव मे जन वितरण प्रणाली के दुकानदार अजीत राम पर कार्ड धारकों ने घपला करने का आरोप लगाया है। बताया कि कोटेदार अंगूठा लगवाकर पर्ची निकालने के बाद किसी को छः माह तो किसी का तीन महीने तो किसी को दो महीने का राशन नहीं देने का आरोप कार्डधारियों ने लगाया है। कार्डधारक रिंकी देवी ने बताया की पिछले छः महीने से अंगूठा लगा कर पर्ची अपने पास रख लेते हैं। अंगूठा लगाते समय ईंट पत्थर रखकर अंगूठा लगा देते हैं और राशन नहीं देते हैं। राशन मांगने पर अगले महीना, पिछले महीना करते हैं। अवधेश सिंह ने बताया कि एक यूनिट पर आधा किलो कटौती होती है मेरा 9 यूनिट है 4:30 किलो कम मिलता है पिछले माह का भी बाकी है। बउक प्रसाद ने बताया कि अंगूठा लगा लिया जाता है। 2 दिन बाद आना 4 दिन बाद आना अभी समय नहीं है।कोटेदार अजीत राम द्वारा यह कहा जाता है । आधा कलो
प्रति यूनिट कम राशन दिया जाता है। मिथिलेश चौधरी ने बताया कि मेरा पिछले 6 महीना का अंगूठा लगाकर राशन नहीं दिया जा रहा है। राशन कार्ड पर लिख लिख कर छोड़ दिया जाता है। रामईश्वर पासवान ने बताया की अंगूठा लगाकर पर्ची अपने पास रखते हैं और दो बीट का मेरा बाकी है। सुभाष पासवान सहित गांव के दो दर्जन से अधिक कार्डधारक ने कोटा की दुकान पर जाकर अपने राशन के लिए गुहार लगा रहे। लेकिन कोटेदार की मानी थमने का नाम नहीं ले रहा है। कार्डधारियों में गरीब परिवारों के साथ-साथ कई बुजुर्ग महिला और पुरुष भी शामिल हैं। जो सरकार के राशन पर अपना गुजारा करते हैं. ऐसे में तीन महीने का राशन नहीं मिलने से उन्हें जीवनयापन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस संबंध में बैरिया उप जिलाधिकारी आलोक प्रताप सिंह ने सप्लाई इंस्पेक्टर मुरली छपरा को दुकान की जांच कर रिपोर्ट सौंपने के लिए निर्देशित किया।
