प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) दुबहर क्षेत्र पंचायत के ओझा कछुआ ग्राम सभा में कोलकाता के प्रसिद्ध व्यवसाई, उद्योगपति विजय सागर मिश्र ने अपने ज्येष्ठ भ्राता गंगासागर मिश्र के हाथों रविवार को 11 00 छठ व्रतियों के बीच पूजा हेतु फल फूल एवं आवश्यक सामानों का वितरण किया गया। यह कार्य प्रतिवर्ष की भांति इस छठ पूजा के अवसर पर संपन्न कराया गया। विजय सागर मिश्र ने कहा कि यह पर्व लोक आस्था,विश्वास एवं जनमानस का पर्व है। पर्व में आने वाले किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इसका ध्यान दिया जा रहा है। श्री मिश्र ने क्षेत्र के महिलाओं को अपने आवास पर बुलाकर प्रसाद वितरण का कार्य कराया। पूजा सामग्री एवं वस्त्र प्राप्त कर महिलाएं काफी प्रसन्न रहीं।
