भारतीय जागृति मिशन का संकल्प, पर्यावरण को स्वच्छ बनाना है पौधे को लगाना है भारतीय जागृति मिशन के के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ चिंताराम साहू ने आज 79 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पौधा लगा कर क्षेत्रवशियों को स्वंत्रता दिवस की शुभकामनायें भेंट की है साथ ही ये सन्देश दिया है की अगर 140 करोड़ आबादी वाले देश मे अगर 50 करोड़ लोग ही केवल पांच पौधा रोपड़ करें और उसका संरक्षण सही से करें तो आने वाले पांच दस सालो मे देश को हरा भरा बनाया जा सकता है। बीता कोरोना काल मे जिस तरह से अक्सीजन की कमी का जिल्ल्त उठाना पड़ा है अगर समय से देश वासी नहीं चेते तो आने वाले समय मे मानव जीवन बहुत प्रभावित होगा. स्वच्छ जल स्वच्छ हवा मिलना बहुत मुश्किल होगा जो मानव जीवन के लिए बहुत ही उपयोगी है। सभी क्षेत्र वाशी देश वाशी से अपील करता हुँ की कम से कम 5 पौधा जरूरत लगाएं और उनका सही से देख भाल करें।
गोण्डा से ब्यूरो रिपोर्ट शिव शरण
