प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) सनबीम स्कूल, बलिया में आयोजित "शिरोमणि सम्मान" समारोह में नाट्य के क्षेत्र में बलिया (यूपी) की ट्विंकल को लोकप्रिय मंत्री राम इकबाल चौधरी व भाजपा जिला अध्यक्ष संजय यादव द्वारा मिला"नाट्य शिरोमणि" सम्मान।
रंगकर्मी टिवंकल ने दैनिक जागरण सहित अपने गुरुजनों और सभी शुभचिंतको का आभार प्रकट की है। बलिया के वरिष्ठ रंगकर्मी आशीष द्विवेदी ने बलिया की युवा हस्ताक्षर रंगकर्मी Twinkle को दैनिक जागरण की ओर से मिले नाट्य शिरोमणि सम्मान के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। श्री द्विवेदी ने कहा कि शिरोमणि सम्मान तुम्हारी जिम्मेदारी को और बढ़ाता है। हमें विश्वास है कि तुम्हारे मेहनत और लगन से बलिया के रंगमंच को और ऊंचाई मिलेगी।
