उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में रविवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। सीहागांव, मोतीगंज थाना क्षेत्र निवासी प्रह्लाद गुप्ता अपने परिवार और करीबियों के साथ बोलेरो से पृथ्वीनाथ मंदिर दर्शन को निकले थे। गाड़ी में कुल 15 लोग सवार थे। जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई जब वाहन गोंडा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत पारासराय-अलावल देवरिया मार्ग से गुजर रहा था, तभी रेहरा गांव के पास सरयू नहर पुल के समीप बोलेरो अचानक अनियंत्रित हो गई और सीधे नहर में जा गिरी।तेज बहाव और गहराई के चलते गाड़ी में सवार लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। घटनास्थल पर कोहराम मच गया।
पुलिस व प्रशासन को जैसे ही सूचना मिली तत्काल मौके पर पहुंचकर अन्य लोगों को बाहर निकाल अस्पताल भिजवाया
गोण्डा से ब्यूरो रिपोर्ट
शिव शरण