प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ) मुंबई (महाराष्ट्र)-"दादा साहेब फाल्के भारत गौरव सम्मान अवार्ड" की ऑर्गनाइजर,प्रोड्यूसर & डायरेक्टर राजश्री वर्मा जी ने "दादा साहेब फाल्के भारत गौरव सम्मान अवार्ड 2025" से सम्मानित मशहूर सिंगर डॉ० मंगला जी को दिया गया। फिल्म रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि ऑर्गनाइजर,डायरेक्टर,प्रोड्यूसर राजश्री वर्मा जी के द्वारा सभी को सम्मानित किए जाने पर ढेर सारी शुभकामनाएं दीं गई। ऑर्गनाइजर,प्रोड्यूसर राजश्री ने बताया,कि मैंने अभी तक एक सौ ग्यारह इवेंट कर चुकी हूं। और मैं कैंसर पेशेंट,हैंडिकैप्ड तथा ब्लाइंड लोगों की सहायता के लिए इवेंट करती आ रही हूं। उन्होंने आगे बताया कि मैं भविष्य में बराबर "दादा साहब फाल्के भारत गौरव सम्मान अवॉर्ड"शो कराती रहूंगी।