प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) भारत के सबसे बड़े पत्रकार संगठन राष्टीय पत्रकार संघ भारत के संरक्षक मंडल में शामिल रईस भारतीय जो मूल रूप से राजस्थान के निवासी वर्तमान में फ्रांस में जलवा बिखेर रहे हैं। उक्त बातें राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगदीश सिंह जी ने हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को वॉट्सएप के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा पूरे विश्व में राजस्थानी लोक संगीत का परचम बुलन्द किया जा रहा है। आईए आप को उनसे रूबरू करवाते हैं।
मुझे यह बताते हुए बेहद ख़ुशी हो रही है कि 27 जुलाई 2025 को, राजस्थान के सांस्कृतिक राजदूत कहे जाने वाले और विश्व‑प्रसिद्ध DHOAD Gypsies of Rajasthan के संस्थापक रहीस भारती को भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए पोलैंड ( फ्रांस) में एक भव्य कॉन्सर्ट में आमंत्रित किया गया।
इस अवसर पर मंत्रीगण,मेयर,पोलैंड स्थित भारतीय दूतावास और कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे। कॉन्सर्ट हॉल में 5,000 से अधिक दर्शकों की पूरी भीड़ मौजूद थी।
जब रहीस भारती ने “भारत माता की जय” के उद्घोष के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की, तो वहां मौजूद 5,000 से अधिक पोलिश दर्शकों ने भी एक स्वर में “भारत माता की जय” कहा, यह वाकई भावनाओं से भरा, दिल को छू लेने वाला क्षण था,जो वैश्विक मंच पर भारत की कला और संस्कृति का उत्सव बना। रेगिस्तान की रेत से लेकर विश्व मंचों तक, DHOAD ने अब तक 119 देशों में 1,800 से अधिक प्रस्तुतियाँ देकर भारतीय लोक संस्कृति की आत्मा को दुनिया भर में पहुँचाया है।