प्रयागराज: राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, मुविवि में प्रेमचंद की जीवन-दृष्टि पर व्याख्यान 31 जुलाई को
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के मानविकी विद्याशाखा के तत्वावधान में महान साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद की जयंती के अवसर पर 31जुलाई को प्रातः 11:30 बजे सरस्वती परिसर स्थित लोकमान्य तिलक शास्त्रार्थ सभागार में प्रेमचंद की जीवन दृष्टि विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम समन्वयक प्रोफेसर सत्यपाल तिवारी ने बताया कि व्याख्यान के मुख्य वक्ता प्रोफेसर जितेन्द्र श्रीवास्तव, आचार्य, हिन्दी, मानविकी विद्यापीठ, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली होंगे। अध्यक्षता हिंदी साहित्य के विद्वान प्रोफेसर सत्यकाम, कुलपति, उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय करेंगे। उन्होंने इस अवसर पर हिंदी प्रेमियों को सादर आमंत्रित किया है।
डॉ प्रभात चन्द्र मिश्र
जनसंपर्क अधिकारी