प्रयागराज: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक संपन्न
बैठक में निषादराज पार्क के रख-रखाव हेतु ई-निविदा कराये जाने, स्वदेश दर्शन 2.0 के अन्तर्गत प्रयागराज के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को सम्मिलित करने के दिए गए सुझाव
जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार माँदड़ की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद, प्रयागराज की बैठक आहूत की गयी, जिसमें जिसमें क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, संस्कृति विभाग, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, जिला पंचायतीराज अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, वन विभाग के अधिकारी, जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के नामित सदस्य श्री आर.पी. बघेल आदि उपस्थित रहें।
बैठक में निषादराज पार्क के रख-रखाव हेतु ई-निविदा कराये जाने, स्वदेश दर्शन 2.0 के अन्तर्गत प्रयागराज के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को सम्मिलित करने के सुझाव दिये गये। इसके साथ ही प्रयागराज में पर्यटन स्थलों के प्रचार-प्रसार हेतु रील्स व वीडियो बनाते हुए जनपद के वेबसाइट व पर्यटन की वेबसाइट पर प्रदर्शित कर प्रचार किया जाये। होम स्टे पॉलिसी का प्रचार करते हुए पूर्व में पंजीकृत पेइंग गेस्ट हाउस आवेदकों को आवेदन कराया जाये व जनपद में हो रहे पर्यटन विकास कार्यों को निश्चित समयावधि में मॉनीटरिंग करते हुए ससमय पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये।