दिनांक 16 से 22 जुलाई 2025 तक भूजल सप्ताह के सफल आयोजन हेतु आज दिनांक . 18-07-2025 को "जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित" विषय बिन्दु पर केन्द्रित नुक्कड़ नाटक का आयोजन भूगर्भ जल विभाग के तत्वाधान में बाई का बाग चौराहे पर किया गया जिसके माध्यम से वर्षा जल को बचाने एवं उसका संचयन करने के उपाय नाटक मंचन द्वारा बताया गया। विकास खण्ड सहसों, जो वर्तमान में किटिकल श्रेणी में वर्गीकृत है विकास खण्ड मुख्यालय में भूगर्भ जल विभाग द्वारा ग्राम सचिवों तथा सहायक सचिवों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम सभा के प्रत्येक व्यक्ति को भूगर्भ जल के विवेकपूर्ण उपयोग उसके संचयन तथा उसे बर्बाद न करने के संदेश पहुँचाने के उददेश्य से चर्चा की गयी। गोष्ठी में भूजल संरक्षण हेतु श्री रवि शंकर पटेल, हाइड्रोलाजिस्ट, एवं श्री अविरल सिंह, हाइड्रोलाजिस्ट भूगर्भ जल विभाग व कुमार गौरव, सहायक अभियन्ता, लघु सिंचाई विभाग द्वारा जल संरक्षण हेतु शपथ दिलायी गयी। भूजल संरक्षण एवं संचयन से सम्बन्धित जानकारी दी गयी तथा पम्प्लेट, इत्यादि का वितरण किया गया। भूजल सप्ताह 16 से 22 जुलाई तक विभिन्न विभागों / संस्थानों द्वारा जल संरक्षण हेतु विशेष प्रयास एवं जनमानस के जल संरक्षण हेतु जागरूक करने पर बल दिया जायेगा।
भूजल सप्ताह के सफल "जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित" विषय बिन्दु पर केन्द्रित नुक्कड़ नाटक का आयोजन
Friday, July 18, 2025
0
Tags