रियल एस्टेट में नवाचार,नेतृत्व और दूरदर्शिता का एक भव्य उत्सव हुआ संपन्न,
कार्यक्रम में शामिल हुए दै.मुंबई हलचल के संपादक दिलशाद एस.खान
प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
मुंबई ( महाराष्ट्र)-मुंबई स्थित विले पार्ले स्थित जिंजर होटल में रियल एस्टेट विकास शिखर सम्मेलन एवं उत्कृष्टता पुरस्कार 2025 का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। फिल्म रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल ने दूरभाष के माध्यम से जानकारी देते हुए हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन स्पेसमीडिया के संस्थापक सुशील वैश्य ने किया, जिसमें रियल्टी क्वार्टर के पवन चौहान और शाइस्ता अंसारी सह-आयोजक रहे। इस कार्यक्रम को शुभ बंसल का भी भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ। यह सम्मेलन भारत के रियल एस्टेट क्षेत्र के प्रमुख दिग्गजों और उभरते सितारों को एक मंच पर लाने वाला प्रेरणादायक अवसर रहा, जहाँ नवाचार, ग्राहक-केन्द्रित सोच और नेतृत्व की भावना स्पष्ट रूप से देखने को मिली। प्लैटिनम कॉर्प और अवनी लैंड डिवेलपर्स सह-प्रायोजक के रूप में शामिल रहे,जबकि आईडीएफसी बैंक,सेंसेशन इंफ्राकॉन, और सिद्धिविनायक प्रमोटर्स एंड बिल्डर्स सहयोगी भागीदार बने। टिकट्स 99 टिकटिंग भागीदार,सुपर वीमेन गिफ्टिंग भागीदार,जीलो मर्चेंडाइज भागीदार और एवेत्रा मार्केटिंग भागीदार रहे। यह आयोजन केवल पुरस्कार वितरण तक सीमित नहीं रहा,बल्कि यह उन रियल एस्टेट विजनरी व्यक्तियों को सम्मानित करने और प्रेरणादायक विचारों को साझा करने का अवसर बना,जो भारत के शहरों और समाजों को नई दिशा दे रहे हैं। इस अवसर पर मंगेश तांडले, कविता अड़े,भविष्य गुप्ता और धवल हर्सोरा ने मंच से अपने व्यक्तिगत अनुभव,प्रोजेक्ट्स और सफलता की रणनीतियों को साझा किया। इसके बाद ‘रियल एस्टेट और सेकेंड होम्स में निवेश’ विषय पर एक विचारोत्तेजक पैनल चर्चा का आयोजन हुआ, जिसका संचालन सिद्धांत ठाकुर ने किया। इस चर्चा में भविष्य गुप्ता, कविता अड़े,मयुरेश परब,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय एल.दुबे, और रफीक मर्चेंट शामिल रहे। कार्यक्रम में एक विशेष प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित किया गया। जिसे प्रसिद्ध लेखक और चाणक्य विशेषज्ञ राधाकृष्णन पिल्लै ने प्रस्तुत किया। उन्होंने प्राचीन भारतीय रणनीतियों को आधुनिक नेतृत्व से जोड़ते हुए दर्शकों को गहराई से प्रेरित किया। उत्कृष्टता पुरस्कार 2025 के विजेता : दै.मुंबई हलचल के संपादक दिलशाद एस.खान। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय एल.दुबे,संजय तिवारी,धिरेन्द्र सिंह,रोहन दूबे,प्लैटिनम कॉर्प,भविष्य गुप्ता,सिद्धिविनायक प्रमोटर्स एंड बिल्डर्स,कविता अड़े,संतोष हस्तोकर,मयुरेश परब,मनीष छेड़ा,विकास सिंह,ज्योति गायकवाड़,विशाल बाबर,अभिजीत होडगे,सागर रमैया,अजीत सिंह,केतन लाड,प्रह्लाद सिंह पटेल,जश झवेरी,अंकुज तोरका,अपूर्वा पारिख,नितीश जायसवाल,सागर कोठावडे,संजय मोहनराज,सागर विसावाडिया,राहुल जाधव,शकील पटेल,रणजीतसिंह राठोड़,सत्य गिरी,जितेश,भरत आचार्य,रीना एलेक्स डिसूजा,धवल शाह,राहुल सोलंकी मौजूद रहें।
विशिष्ट अतिथियों का सम्मान राधाकृष्णन पिल्लै,पवन चौहान,शिवा,किरण गोलानी,अनुज चोमल,भगूराम सावंत,अल्पेश शाह,जयेश जोशी,आशीष लोढ़ा,विभा पात्रा,सिद्धांत ठाकुर और कई अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे। रियल एस्टेट विकास शिखर सम्मेलन एवं उत्कृष्टता पुरस्कार 2025 रियल एस्टेट क्षेत्र में निरंतर विकास,नवाचार और सामूहिक सहयोग की भावना को समर्पित एक प्रेरणादायक मंच बना। यह आयोजन केवल सम्मान का समारोह नहीं था,बल्कि यह विचारों के आदान-प्रदान और भविष्य की दिशा तय करने का महत्त्वपूर्ण प्रयास भी रहा। आइए,इस विकास यात्रा में मिलकर आगे बढ़ें और रियल एस्टेट क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएं।