आयुष मंत्री ने विभाग द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

आयुष मंत्री ने विभाग द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की



लखनऊ: 15 जुलाई, 2025

प्रदेश के आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एमओएस) डा0 दयाशंकर मिश्र दयालु ने आज राष्ट्रीय आयुष मिशन के सभागार में राष्ट्रीय मिशन आयुष के अंतर्गत निर्माण कार्यों की प्रगति के संबंध में कार्यदायी संस्था के साथ समीक्षा बैठक किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता एवं समयबद्धता पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कार्यदायी संस्था को पेंडिंग यूसी को तत्काल राष्ट्रीय आयुष मिशन को उपलब्ध करायें। अधोमानक सामग्री का उपयोग पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

डा0 दयालु ने राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं चिकित्सालय अयोध्या में निर्माण कार्य, राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं चिकित्सालय लखनऊ में छात्रावासों के रिन्यूवेशन का कार्य, राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं चिकित्सालय वाराणसी में फार्मेसी निर्माण कार्य, राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं चिकित्सालय अतर्रा बांदा में नवीन हास्पिटल ब्लाक निर्माण कार्य प्राथमिकता पर कराये। इसके साथ ही राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कालेज एवं अस्पताल आजमगढ़ में तीन क्लासरूम एवं शौचालय ब्लाक का निर्माण, राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कालेज एवं अस्पताल गोरखपुर में इंटरलाकिंग सहित कार्य, राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कालेज एवं अस्पताल मुरादाबाद में छात्रावास के निर्माण कार्य शीघ्रता से कराये।

आयुष मंत्री ने 50 शैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालय जनपद मेरठ, मिर्जापुर, सम्भल, गोरखपुर, हरदोई, श्रावस्ती एवं 30 शैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालय जौनपुर में निर्माण का कार्य समय से पूरा कराने के निर्देश दिये। उन्होंने 250 आयुर्वेदिक चिकित्सालयों का निर्माण कार्य, 49 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में सिविल एवं ब्राण्डिंग कार्य, 103 राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालयों का उच्चीकरण, 25 राजकीय यूनानी चिकित्सालयों के नवनिर्माण कार्य को भी प्राथमिकता पर पूर्ण कराने के निर्देश दिये। 

प्रमुख सचिव आयुष श्री रंजन कुमार ने मा0 मंत्री जी को विभाग द्वारा कराये जा रहे कार्यों के विषय में विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने मंत्री को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिये गये निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन कराया जायेगा।

समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय आयुष मिशन के मिशन निदेशक निशा अनंत, आयुष महानिदेशक मानवेन्द्र सिंह, निदेशक होम्योपैथिक डा0 ए0के0 वर्मा, निदेशक यूनानी प्रो0 जमाल अख्तर सहित विभागीय अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies