जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण की जिओ टैगिंग कराते हुए उसे हरितिमा एप अपलोड किए जाने की प्रगति की समीक्षा की
जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों से जिओ टैगिंग का कार्य 17 जुलाई तक अवश्य पूर्ण करा लेने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार माँदड़ की अध्यक्षता में सोमवार को संगम सभागार में वृक्षारोपण महाअभियान-2025 के तहत कराये गये वृक्षारोपण की जिओ टैगिंग कराते हुए उसे हरितिमा एप अपलोड किए जाने की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियों से कहा कि जिओ टैगिंग का कार्य 17 जुलाई तक अवश्य पूर्ण करा लिया जाये। जिओ टैगिंग के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता क्षम्य नहीं है। लापरवाही पाये जाने पर सम्बंधित विभाग के नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जायेगी तथा उनपर आर्थिक दण्ड भी लगाया जायेगा और उसे रेडक्रास सोसायटी में जमा कराया जायेगा। उन्होंने वनविभाग के अधिकारियों से जिन विभागों के जिओ टैगिंग का कार्य में किसी प्रकार की समस्या आ रही है, उनसे समन्वय कर उन्हें तकनीकी प्रशिक्षण एवं सहयोग प्रदान करते हुए शत-प्रतिशत जिओ टैगिंग कराये जाने के लिए कहा है।
बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी ने सभी अधिकारियों को अवगत कराया कि रेडक्रास सोसायटी के द्वारा जिलाधिकारी के नेतृत्व में दिव्यांग बच्चों के लिए सराहनीय कार्य कराया जा रहा है। रेडक्रास सोसायटी के द्वारा दिव्यांग बच्चों की करेक्टिव सर्जरी एवं उसके पश्चात उनकी देखभाल भी करायी जा रही है। बताया कि उनके द्वारा अभी 25 दिव्यांग बच्चे चिन्हित किए गए है, जिनकी करेक्टिव सर्जरी करायी जानी है। उन्होंने सभी से स्वेच्छा से सहयोग करने की अपील भी की। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।