माननीय विधान परिषद सदस्य श्री सुरेंद्र चौधरी ने विकास भवन परिसर में आकांक्षा हॉट का किया उद्घाटन
आकांक्षा हॉट में स्थानीय कारीगरों द्वारा बनाए गए उत्पादों के साथ-साथ स्वास्थ्य पोषण एवं एनआरएलएम के समूह के स्टाल लगाए गए, जिसमें वृहद पैमाने पर स्थानीय लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया
नीति आयोग भारत सरकार द्वारा आकांक्षात्मक विकासखंड कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद स्तर पर आयोजित आकांक्षा हॉट का उद्घाटन श्री सुरेंद्र चौधरी माननीय सदस्य विधान परिषद के द्वारा विकास भवन परिसर में किया गया। आकांक्षा हॉट में स्थानीय कारीगरों द्वारा बनाए गए उत्पादों के साथ-साथ स्वास्थ्य पोषण एवं एनआरएलएम के समूह के स्टाल लगाए गए, जिसमें वृहद पैमाने पर स्थानीय लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया। आकांक्षात्मक विकासखंड बहरिया एवं कोराव के द्वारा संपूर्णता अभियान में क्रमशः 6 एवं 5 सूचकांकों को संतृप्त किया गया है।आकांक्षा हॉट 02 अगस्त, 2025 तक लगाया जाएगा।
कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी जीपी कुशवाहा, उपायुक्त एनआरएलएम अशोक गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी संतोष कुमार, अतिरिक्त सीएमओ डॉक्टर एसके सिंह, अपर संख्या अधिकारी रंजन लाल एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।