वृक्षारोपण महाअभियान कार्यक्रम के तहत जनपद में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का भव्य रूप से हुआ आयोजन
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

वृक्षारोपण महाअभियान कार्यक्रम के तहत जनपद में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का भव्य रूप से हुआ आयोजन

 


वृक्षारोपण महाअभियान कार्यक्रम के तहत जनपद में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का भव्य रूप से हुआ आयोजन


*मा0 मंत्री जी ने शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में विधिवत पूजा-पाठ एवं मंत्रोच्चार के साथ हरिशंकरी के पौधे का रोपण कर प्रकृति को संरक्षित करने का दिया संदेश*


*प्रकृति को हरा-भरा बनाने का लें संकल्प, ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के तहत पौधरोपण कर अभियान को बनायंे सफल-मा0 मंत्री*


*पर्यावरण असंतुलन और प्रदूषण की चुनौतियों के बीच वृक्षारोपण किसी वरदान से कम नहीं, यह भविष्य के लिए एक मजबूत नीव बनेगा-मा0 मंत्री*

 

*मा0 मंत्री जी ने लोगो से रोपित किए गए पौधो की नियमित देखरेख करने का किया आह्वाहन*


*‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान पर्यावरणीय उत्तरदायित्व और मातृ सम्मान का अद्भुत संगम-जिलाधिकारी*


वृक्षारोपण महाअभियान कार्यक्रम के तहत बुधवार को जनपद में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वृहद वृक्षारोपण के तहत मुख्य कार्यक्रम शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मा0 कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी जी ने सर्वप्रथम शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन किया, तत्पश्चात मा0 मंत्री जी शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ मुख्य वन संरक्षक अधिकारी श्री मनोज कुमार सोनकर एवं प्रभागीय वनाधिकारी श्री अरविंद कुमार यादव के साथ विधिवत पूजा-पाठ व मंत्रोच्चार के साथ हरिशंकरी के पौधे का रोपण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पीपल का पौधा रोपित किया।  


      वृहद वृक्षारोपण के इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मा0 मंत्री श्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी जी ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सबका यह परम सौभाग्य है कि देश की बागडोर मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के हाथो में है, जिन्हें देश के 140 करोड़ लोगो की चिंता है और प्रदेश की बागडोर हम रहे या न रहे यह देश रहना चाहिए का भाव रखने वाले कर्मयोगी मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के हाथो में है, जिन्हें प्रदेश के अन्तिम गांव का अन्तिम व्यक्ति कैसे सुरक्षित रहे एवं उसका आने वाला भविष्य कैसे सुरक्षित हो, की चिंता है।

 

       मा0 मंत्री जी ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी ने समय-समय पर जनकल्याणकारी नीतियों एवं जनसेवा के साथ ही सामाजिक दायित्वों के प्रति लोगो से जुड़ने का आह्वाहन किया है। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी के 2014 में पद संभालने के बाद उनके द्वारा जो भी नारे दिए उसे देश को प्यार करने वाले एवं देश को तरक्की व ऊंचाईयों पर ले जाने की चाह रखने वाले हर व्यक्ति ने जमीन पर उतारने के लिए उसका समर्थन किया है। इसी का यह परिणाम है कि चाहे वह स्वच्छता अभियान हो, बेटो बचाओ, बेटी पढ़ाओं अभियान हो या एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण अभियान हो, यह सभी अभियान आज जनआंदोलन के रूप में दिखायी पड़ रहे है। मा0 प्रधानमंत्री जी के द्वारा चलाये गये इन अभियानों की व्यापकता और प्रभाव हम अपने चारों ओर देख रहे है। मा0 मंत्री जी ने कहा कि जिस प्रकार से मां हमें जीवन की हर विपरीत परिस्थितियों से बचाती है, गोद में बच्चे को मां की आंचल से सुकून मिलता है, उसी तरह से पेड़ भी हमें धूप, बारिश में अपनी छांव से संरक्षण देते है और ें ऑक्सीजन प्रदान कर हमें जीवन भी प्रदान करते है। पेड़ की छाया अमृत के समान आराम देती है और घर के बाहर लगा हुआ एक पेड़ कई पीढ़ियों का गवाह भी बनता है। उन्होंने कहा कि पहले की सरकार परिवार व जातियों तक ही सीमित रहती थी, उनका प्रदेश के विकास से कोई सरोकार नहीं था, लेकिन मा0 प्रधानमंत्री जी व मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में देश-प्रदेश ने जिस तरह से तरक्की की है, आज उसकी चमक व दमक पूरी दुनिया महसूस कर रही है।


मा0 मंत्री जी ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान से जुड़कर हर व्यक्ति एक पेड़ लगाये, गांव-गांव में इज्जत घर बने और यह एक जन-आंदोलन का रूप लेे, इसकी चिंता मा0 प्रधानमंत्री जी ने की थी। पेड़ लगाने से हमें ऑक्सीजन और छांव तो मिलती ही है साथ ही और भी बहुत से फायदे होते है। आज हम सब विकसित भारत-2047 की बात कर रहे है, 2047 तक हो सकता है कि हम रहे या न रहे, लेकिन आप सब एवं आपकी पीढ़िया अवश्य रहेंगी, जिनकी भी चिंता हमारे मा0 प्रधानमंत्री जी को है। पर्यावरण असंतुलन और प्रदूषण की चुनौतियों के बीच वृक्षारोपण किसी वरदान से कम नहीं है, यह आने वाले भविष्य को मजबूत बुनियाद देने वाला है। यह सच्ची विरासत है, जो हम आने वाली पीढ़ियों को सौपेंगे।


मा0 मंत्री जी ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के यशस्वी नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने पर्यावरण असंतुलन और प्रदूषण की चुनौतियों से निपटने के लिए ठोस और प्रभावी कदम उठाये है। हमारी प्रदेश सरकार ने एक दिन में 37 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया है, जो कि दुनिया के लिए बड़ी बात है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह एक विश्व रिकार्ड होगा। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश के लोगो का वृक्षारोपण के प्रति उत्साह को देखकर मुझे पूरा भरोसा है कि प्रदेश में जो 37 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य है, वह जरूर पूरा होगा। मा0 मंत्री जी ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगो से उनके द्वारा रोपित किए गए पौधो की अपने घर के सदस्य की तरह नियमित देखभाल करने का आह्वाहन किया है।


जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार माँदड़ ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मा0 मंत्री श्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी जी सहित अन्य सभी उपस्थित लोगो का स्वागत करते हुए कहा कि इतनी वर्षा के बीच आप लोगो का इस कार्यक्रम में उपस्थित रहना यह दर्शाता है कि आप सभी लोग इस अभियान के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित होकर वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने हेतु कृतसंकल्पित है। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी की मंशानुसार एवं लोग प्रकृति के संरक्षण के प्रति जागरूक हो, इसीलिए इस वृहद स्तर पर वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत की गयी है। इस महाअभियान की थीम एक पेड़ मां के नाम रखी गयी है। जिस तरह प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में मां का महत्व होता है एवं हम लोग जितना प्रेम अपनी मां से करते है, उसी प्रकार उतना ही प्रेम हम प्रकृति से भी करें। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो से पौध रोपण करने व उसका संरक्षण करने के लिए प्रेरित करते हुए वृक्षारोपण के महत्व को बताया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चो से विशेष रूप से पौधरोपण करने उनकी देखभाल करने हेतु आग्रह किया।  

 

इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी श्री अरविंद कुमार यादव ने मा0 मंत्री श्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी जी सहित अन्य सभी उपस्थित लोगो का स्वागत करते हुए कहा कि पूरे जनपद में कुल 77,71,000 पौधों का रोपण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के अन्तर्गत हम लोग पौधरोपण कर रहे है, जिस प्रकार मां अपने बच्चो का ख्याल रखती है, उसी प्रकार यह पेड़ भी आपका ख्याल रखेंगे। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 प्रभाकर त्रिपाठी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मा0 मुख्य अतिथि एवं उपस्थित अधिकारियों को एक-एक रूद्राक्ष का पौधा भेंट किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अन्य सभी लोगो को पौध रोपण हेतु एक-एक पेड़ दिया गया। इस अवसर पर अपर नगर मजिस्टेªट चतुर्थ, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, एडीआईओएस सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies