प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) अवांछनीय तत्वों ने दो बीघा सब्जी की फसल को नुकसान पहुंचाया। पत्रकार मिस आरती ने जानकारी देते हुए हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि सब्जी की फसल में फली अब लगने वाली थी। कि अवांछनीय तत्वों ने किसान का दो बीघा सब्जी की फसल को बर्बाद कर दिया है। बताया जाता है कि किसान का करीब दो लाख रुपए का नुकसान हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार अंजनी कुमार तुरहा पुत्र कन्हैया तुरहा निवासी मनियर पहाड़ी रोड वार्ड नंबर 2 थाना मनियर,मनियर थाना क्षेत्र के मनियर दियरा टुकड़ा नंबर 2 में बरबटी,भिंडी,सत्पुतिया,घेवड़ा आदि सब्जी का खेती किये थे। बीते 26- 27 जून की रात आवांछनीय तत्वों ने उनकी सब्जी की लता को उखाड़ कर फेंक दिया है। इस संबंध में पीड़ित के तरफ से मनियर थाने में तहरीर दी गई है। पीड़ित का कहना है कि करीब दो माह पूर्व नाशपाती का खेती किया था। उस समय भी खेत के बगल में रहने वाले लोगों के बच्चे नाशपाती नुकसान कर रहे थे। उलहना देने पर लोग झगड़ा करने लगे और सीखाने की धमकी दिए थे। थाना प्रभारी मनियर रत्नेश कुमार दुबे ने इस मामले में कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।