अम्बेडकरनगर में आयोजित ‘‘मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना’’ कार्यक्रम का सर्किट हाउस एवं तहसीलों में किया गया सजीव प्रसारण
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

अम्बेडकरनगर में आयोजित ‘‘मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना’’ कार्यक्रम का सर्किट हाउस एवं तहसीलों में किया गया सजीव प्रसारण



 माननीय मुख्यमंत्री जी के जनपद अम्बेडकरनगर में आयोजित ‘‘मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना’’ कार्यक्रम का सर्किट हाउस एवं तहसीलों में किया गया सजीव प्रसारण


माननीय जनप्रतिनिधिगणों के द्वारा सर्किट हाउस एवं तहसीलों में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अन्तर्गत जनपद प्रयागराज के कुल 169 आश्रितों को रूपये 8.24 करोड़ का किया गया वितरण


मा0 सांसद व अन्य मा0 जनप्रतिनिधियों के कर-कमलों से 20 आश्रित परिवारों को सहायता राशि का डेमो चेक प्रदान किया गया


प्रदेश सरकार बिना किसी भेदभाव के लगातार 8 वर्षों से किसानों, गरीबों, युवाओं व सभी वर्ग के लोगो के लिए पारदर्शी ढंग से कार्य करते हुए प्रदेश का कर रही विकास-माननीय सांसद


माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी ने सोमवार को जनपद अम्बेडकरनगर में आयोजित कार्यक्रम में ‘‘मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना’’ के अन्तर्गत 11,690 आश्रित परिवारों को रूपये 561.86 करोड़ सहायता राशि का वितरण किया, जिसका सजीव प्रसारण जनपद में सर्किट हाउस सभागार एवं तहसीलों में आयोजित कार्यक्रम में किया गया।


     इस अवसर पर सर्किट हाउस के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में माननीय सांसद फूलपुर श्री प्रवीण पटेल जी मा0 महापौर श्री उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी, माननीय विधायक शहर पश्चिम श्री सिद्धार्थनाथ सिंह एवं इसी प्रकार का कार्यक्रम तहसीलों में भी आयोजित करते हुए मा0 विधायकगण, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष एवं अन्य जनपतिनिधिगणों की उपस्थिति में जनपद प्रयागराज के मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के कुल 168 आश्रित परिवारों के कुल 169 आश्रितों को रूपये 8.24 करोड़ का वितरण किया गया, जिसमें तहसील सदर के 04 आश्रित परिवार, तहसील सोरांव के 24 आश्रित परिवार, तहसील फूलपुर के 37 आश्रित परिवार, करछना तहसील के 14 आश्रित परिवार, तहसील मेजा के 05 आश्रित परिवार, कोरांव तहसील के 26 आश्रित परिवार, तहसील बारा के 20 आश्रित परिवार एवं हण्डिया तहसील के 38 आश्रित परिवार शामिल थे। सर्किट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में मा0 सांसद फूलपुर श्री प्रवीण पटेल, मा0 महापौर श्री उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी, मा0 विधायक शहर पश्चिम श्री सिद्धार्थनाथ सिंह के कर-कमलों से 20 आश्रित परिवारों को सहायता राशि का डेमो चेक प्रदान किया।


इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मा0 सांसद श्री प्रवीण पटेल ने दुर्घटना में मृत कृषकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि जिन लोगो ने परिवार के किसी सदस्य को किसी दुर्घटना में खोया है यह उस परिवार के लिए बहुत बड़ी विपत्ति होती है। हमारी सरकार लगातार संवेदनशीलता के साथ दुर्घटना से प्रभावित लोगो को ज्यादा से ज्यादा राहत दे सके, इसके लिए कार्य कर रही है। इसी कड़ी में आज जनपद के 169 आश्रितों को ‘‘मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना’’ के अन्तर्गत 8.24 करोड़ रूपये की सहायता राशि दी गयी है, जिसके लिए हम सभी माननीय मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देते है और उनका आभार प्रकट करना चाहते है कि आप हमेशा हर दुख की घड़ी में प्रभावित परिवारों एवं लोगो के साथ खड़े रहते है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की सरकार लगातार हर क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के किसानों, गरीबों, युवाओं व सभी वर्ग के लोगो के लिए पारदर्शी ढंग से कार्य करते हुए विकास कर रही है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि दुर्घटना से प्रभावित जो भी आश्रित परिवार है, वे इस योजना से छूटने न पाये तथा उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।


‘‘मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना’’ के अन्तर्गत मृत्यु अथवा पूर्ण शारीरिक अक्षमता पर 100 प्रतिशत (रू0 5 लाख), दोनो हाथ, दोनो पैर अथवा दोनो आंखों की क्षति पर 100 प्रतिशत (रू0 5 लाख), एक पैर, एक हाथ अथवा एक आंख की क्षति पर 50 प्रतिशत (2.50 लाख), स्थायी दिव्यांगता 50 प्रतिशत से 100 प्रतिशत के बीच होने पर 50 प्रतिशत (2.50 लाख), स्थायी दिव्यांगता 25 प्रतिशत से 50 प्रतिशत के बीच होने पर 25 प्रतिशत (1.25 लाख) की सहायता राशि का प्रावधान है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी श्री कुंवर पंकज, उपजिलाधिकारी सदर श्री अभिषेक सिंह सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीण एवं आश्रित परिवारों के लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies