प्रयागराज: प्रशिक्षण कार्यशाला के माध्यम से नए आवेदनकर्ता स्वयंसेवकों को नागरिक सुरक्षा उपाय
प्रकाशनार्थ: नागरिक सुरक्षा कार्यालय प्रयागराज में आज दिनांक 25 जून, 2025 को प्रशिक्षण कार्यशाला के माध्यम से नए आवेदनकर्ता स्वयंसेवकों को नागरिक सुरक्षा उपाय ,अग्निशमन उपाय एवं प्रथमोपचार की सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक जानकारी प्रदान की गईं जिसमें 45 स्वयंसेवकों द्वारा प्रतिभाग किया गया, प्रशिक्षणार्थियों को डूबे हुए व्यक्ति को प्रथमोपचार देना कृत्रिम श्ववसन प्रदान करना, सीपीआर देना तथा स्ट्रेचर ड्रिल एवं बनावटी स्टेचर बनाने की विधि तथा बचाव की आपातकालीन विधियों का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया ,विगत एक माह में लगभग 500 स्वयंसेवकों का पंजीकरण कराया गया है जिनको सूचित करते हुए विभिन्न प्रशिक्षण सत्र का आयोजन कार्यालय में किया जा रहा है, प्रशिक्षण सत्र के स्वयंसेवकों द्वारा अपने क्षेत्र में आगामी बाढ़ आपदा में विशेष सहयोग प्रदान किया जाएगा तथा राज्य स्तरीय मॉक ड्रिल दिनांक 26 जून ,2025 को भी स्वयंसेवक किला घाट एवं अरैल घाट पर प्रतिभाग करेंगे, प्रशिक्षण सत्र का आयोजन सहायक उप नियंत्रक राकेश तिवारी द्वारा किया गया, चीफ वार्डन अनिल कुमार द्वारा स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया गया एवं उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा नीरज मिश्रा द्वारा नागरिक सुरक्षा उपायों की विशिष्ट जानकारी प्रदान करते हुए स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया गया।*