भारतीय खाद्य निगम के नवनियुक्त कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण ।
Type Here to Get Search Results !

Recent Tube

भारतीय खाद्य निगम के नवनियुक्त कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण ।



लखनऊ: 03 मई 2025

    उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व व निर्देशन में दीन दयाल उपाध्याय ग्राम्य विकास संस्थान बख्शी का तालाब, लखनऊ में विभिन्न सरकारी, अर्धसरकारी विभाग /संस्थाओ के अधिकारियों व कर्मचारियों व विभाग व रचनात्मक कार्यों से जुड़े लोगों को प्रशिक्षण देकर उन्हें और अधिक दक्ष व सक्षम बनाने का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्रम्य विकास संस्थान बख्शी का तालाब, लखनऊ द्वारा भारतीय खाद्य निगम के सहयोग से, भारतीय खाद्य निगम में नवनियुक्त तृतीय श्रेणी के कार्मिकों हेतु, दिनांक 21अप्रैल 03 मई 2025 की अवधि में, आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस बारह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण, 86कार्मिकों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया।

      संस्थान के महानिदेशक एल० वेंकटेश्वर लू के संरक्षण व अपर‌ निदेशक बी डी चौधरी के 

मार्गनिर्देशन तथा उप निदेशक सरिता गुप्ता एवं सहायक निदेशक डॉ सीमा राठौर के नियन्त्रण में प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित हुआ है।

   इस आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न विषयों यथा - स्ट्रक्चर आफ स्टेट एण्ड रिलेशनशिप विथ एफ सी आईं, रोल आफ पार्लियामेंट कामिटीज, फूड पालिसी आफ इंडिया एण्ड नेशनल फूड सिक्योरिटी ऐक्ट एण्ड इट्स ईम्प्लीमेन्टेशन, सस्टेनेबल डेवलपमेंट आफ इण्डियन एग्रीकल्चर एंड रोल इन इण्डियन इकोनॉमी, टाइप्स आफ फिजिकल वेरीफिकेशन इन एफ सी आईं - ऐनुअल पी वी, क्वार्टरली पी वी एण्ड आई एस आई पी वी, लेबर सिस्टम इन एफ सी आईं पेमेंट एण्ड बेनिफिट्स टू डिपार्टमेंट एण्ड डी पी एस लेबर , आफिस प्रोसिजर, ओपेनिंग एण्ड मेंटीनेंस आफ फाइल्स, आफिसियल रिकार्डस , वर्कशॉप आन नोटिंग ड्राफ्टिंग इत्यादि अनेक प्रासंगिक एवं उपयोगी विषयों पर भारतीय खाद्य निगम व अन्य संबंधित विभागों के विशेषज्ञ वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा विषयगत प्रासंगिक व महत्वपूर्ण वार्ताओं के माध्यम से नवनियुक्त कार्मिकों का ज्ञानवर्धन किया गया, जिससे कि अपने-अपने कार्य क्षेत्र में जाकर यथोचित रूप से शासकीय कार्यों का निष्पादन कर सकें।

 नवनियुक्त कार्मिकों को अभिप्रेरित करने के उद्देश्य से प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान संस्थान के महानिदेशक एल० वेंकटेश्वर लू, उ०प्र० लोक सेवा आयोग के पूर्व वरिष्ठ सदस्य डा० कृष्ण वीर सिंह शाक्य तथा लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी मसूरी के वरिष्ठ विजिटिंग फैकल्टी प्रोफेसर स्वामी मधुसूदन जी की वार्ताएं अद्वितीय रहीं हैं।

   प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन संस्थान के प्र 0अपर निदेशक बी डी चौधरी की अध्यक्षता व मुख्य अतिथि के रूप में महाप्रबंधक प्रशान्त शर्मा आई ए एस की गरिमामई उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। महाप्रबंधक प्रशान्त शर्मा द्वारा सभी कार्मिकों को शासकीय ढांचे में कार्य करने के अनेक प्रकार के उपयोगी निर्देश देने के साथ मार्ग निर्देशन भी प्रदान किया गया। अध्यक्षीय सम्बोधन के अन्तर्गत संस्थान के अपर निदेशक बी डी चौधरी द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

        सम्पूर्ण आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन एवं प्रबंधन के दृष्टिगत उप निदेशक सरिता गुप्ता एवं सहायक निदेशक डॉ सीमा राठौर की सराहनीय भूमिका होने के साथ सहयोग की दृष्टि से संस्थान के डॉ शिव बचन सिंह, विवेक यादव, अनुज दूबे, मो०शहन्शाह तथा सूरज ने उपयोगी भूमिका निभाई ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies