प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया(यूपी) मनियर में स्वर्गीय कीनू राजभर के चौथे पूण्य तिथि पर 3 मार्च शनिवार को बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं विधायक राम अचल राजभर ने श्रद्धांजलि व्यक्त किया तथा कहा कि स्वर्गीय कीनू राजभर गरीब किसान थे।उन्होंने कभी सिद्धांतों से समझौता नहीं किया।पत्रकार मिस आरती ने जानकारी देते हुए हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि विशिष्ट अतिथि गण में,पूर्व मंत्री राम गोविंद चौधरी,सांसद रमाशंकर विद्यार्थी,विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने स्वर्गीय कीनू राजभर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ललन राजभर अपने पिता के धन्य बेटे हैं जो हर साल अपने पिता का श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करते हैं। । श्रद्धांजलि सभा में और राजनीतिक चर्चाएं भी खूब हुई। वक्ताओं ने जहां सपा की नीतियों को बखान किया वहीं भाजपा के कार्य प्रणाली एवं नीतियों की आलोचना की। कार्यक्रम को प्रमुख रूप से उदय बहादुर सिंह, रविंद्र सिंह , बीरबल राजभर, रामजी राजभर ,मिठू राजभर, सुग्रीव राजभर, गुरुज लाल राजभर ,रामजी यादव, ललन राजभर, मोहन राजभर, अनिल राजभर, भीम राजभर, विनोद गोड़, उपेंद्र पटेल, दिनेश राजभर, राज गृहि यादव सहित आदि लोगों ने संबोधित किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता रामायण यादव एवं संचालन पूर्व मंत्री व पूर्व नेता प्रतिपक्षराम गोविंद चौधरी ने किया।