"चिलचिलाती धूप में कैसरबाग "चौराहे" पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करवाते टी आई हरि राम यादव व टी एस आई रवीन्द्र कुमार अपने सहयोगी ट्रैफिक जवानों के साथ
लखनऊ - जिस तरीके से उत्तर प्रदेश सरकार यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए नये नये गाइड़ लाइन जारी करती है तो वहीं पर ट्रैफिक पुलिस प्रशासन भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाती नजर आ रही है।
आपको बता दें कि राजधानी लखनऊ के कुछ चौराहे जैसे कैसरबाग,कमता,बारा विरवा पर ट्रैफिक ज्यादा होती है जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसके लिए ट्रैफिक पुलिस जवान मुस्तैद होकर चौराहे को चलाते नज़र आते हैं।
कुछ इसी प्रकार दोपहर दो बजे कैसरबाग चौराहे पर टी आई हरिराम यादव,टी एस आई रवीन्द्र कुमार व ट्रैफिक पुलिस के कांस्टेबल,गार्ड चौराहे पर खड़े होकर अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए नज़र आए।