वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष नदीम अहमद अब्बासी के नेतृत्व में कोल्हुई के व्यापारियों के साथ एक बैठक की गई
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जनपद महाराजगंज के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष नदीम अब्बासी के नेतृत्व में कोल्हुई के व्यापारियों के साथ एक बैठक की गई इस बैठक की अध्यक्षता युवा उद्योग व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष प्रिन्स जायसवाल ने किया बैठक में कोल्हुई के व्यापारियों का कहना है कि व्यापारी जीएसटी देते हैं साथ ही साथ ग्राम सभा कोल्हुई में जिला पंचायत का भी कर लगाया जाता हैं। जबकि जिला पंचायत द्वारा ग्राम पंचायत कोल्हुई में किसी भी प्रकार की कोई सुविधा भी नहीं नहीं मिलती हैं। बैठक में व्यापारियों का कहना है कि बीते कुछ दिन पूर्व ग्राम पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा ने कोल्हुई के व्यापारियों के साथ एक बैठक की थी जिसमें कोल्हुई के व्यापारियों से साफ सफाई कि व्यवस्था के लिए 30 से 60 रुपए महीने का सहयोग मांगा गया था उन्होंने बताया था की जिला अधिकारी का कोल्हुई बाजार में स्वच्छता को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जबकि ग्राम पंचायत कोल्हुई में मात्र दो ही सफाईकर्मी है इसलिए साफ़ सफाई की व्यवस्था पूरी तरीके से सरकारी ढांचे पर नहीं हो पा रही है कोल्हुई ग्राम पंचायत में व्यापारियों से सहयोग के रूप में कुछ आर्थिक सहयोग यदि ग्राम पंचायत को दिया जाएगा तो उसी पैसे से कुछ प्राइवेट सफाईकर्मी रखकर कोल्हुई बाजार को और स्वच्छता की तरफ ले जाने में मदद मिलेगी जिस पर कोल्हुई के व्यापारियों का कहना था कि हम लोग जो जिला पंचायत में टैक्स देते हैं उस टैक्स से ही कोल्हुई के व्यापारियों को कोई सुविधा नहीं मिलती जबकि जिला पंचायत का बायलाज है कि व्यापारियों से वसूले गए कर का कुछ प्रतिशत उस ग्राम पंचायत में विकास का कार्य होना चाहिए परंतु कोल्हुई ग्राम पंचायत में कोई भी सुविधा जिला पंचायत द्वारा नहीं मिलती है साथ ही व्यापारियों को नोटिस और आरसी भी काट दिया गया हैं। इसलिए व्यापारियों ने इस बैठक में मांग किया है कि जिला पंचायत द्वारा कोल्हुई में सफाईकर्मी की व्यवस्था कराई जाए या फिर जिला पंचायत की वसूली बंद कराई जाए जबकि बीते दिनों ही कोल्हुई में व्यापारियों के साथ बैठक में डीपीआरओ श्रेया मिश्रा को भी जब इसकी जानकारी हुई तो उनका भी कहना था जब पूरी व्यवस्था ग्राम सभा दे रही है तो जिला पंचायत किस आधार पर ग्राम सभा में कर लगा रही है। इस बैठक में ग्राम प्रधान रामकेश प्रजापति उद्योग व्यापार मंडल कोल्हुई अध्यक्ष दयाराम मोदनवाल, प्रमोद मद्धेशिया, कमलेश मद्धेशिया, अरविंद जायसवाल, मनीष गुप्ता श्याम मोहन वर्मा, राकेश जायसवाल, सोनू सिंह, उद्देश्य मद्धेशिया, अभिलाष मद्धेशिया, रजत जायसवाल,जितेन्द्र जायसवाल, जयप्रकाश गुप्ता, वेद गुप्ता, ओमप्रकाश यादव,दिलीप वर्मा,सुशील अग्रहरी, प्रदीप मद्धेशिया, संजय पाण्डेय,जितेन्द्र मोदनवाल, सना फैशन,राजेंद्र अग्रहरि,गणेश मद्धेशिया, नईमुल्लाह खान,राधे अग्रहरि, बबूना,मोनू सिंह,जाफर अंसारी,समीम अंसारी,आयाज अंसारी,सज्जाद,खान,आदेश चौबे,संतोष मोदनवाल,विशाल वर्मा,मनीष अग्रहरि,सहित कोल्हुई के सैकड़ो व्यापारियों ने इस बैठक में भाग लिया।